पहला टेस्ट हारने के बाद न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर इस वजह से हुआ टीम से बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
New Zealand Team

इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करने के बाद New Zealand Team को एक और बड़े झटके का सामना करना पड़ा है। पहले मेहमान टीम ने मेजबान टीम के हाथों पहला टेस्ट मैच हारा। इसके बाद अब कीवी टीम का स्टार प्लेयर इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गया है। चोटिल होने के कारण इस खिलाड़ी को रुलड आउट कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी....

New Zealand Team का ये स्टार प्लेयर हुआ लॉर्ड्स टेस्ट सीरीज से बाहर

New Zealand Team Player

दरअसल, कीवी टीम के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी कोलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) को चोटिल होने के कारण लॉर्ड्स टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर होना पड़ा है। लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन ग्रैंडहोम को एड़ी में चोट लग गई। डॉक्टर्स की रिपोर्ट के अनुसार ग्रैंडहोम को अब इस चोट से उबरने के लिए करीब 10 से 12 सप्ताह का समय लगेगा।

New Zealand Team में इस खिलाड़ी को दी कॉलिन की झग जगह

new zealand team player

35 वर्षीय कोलिन डी ग्रैंडहोम के रुलड आउट होने के बाद टीम को जल्द से जल्द उनका रिपलेसमेंट ढूँढना पड़ा। कीवी टीम ने  ग्रैंडहोम की जगह अब ऑलराउंडर मिचेल ब्रैसवेल को बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड स्क्वॉड में डायरेक्ट शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोलिन सीरीज के शुरुआत में ही चोटिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह हमारी टेस्ट टीम का अहम हिस्सा थे।

New Zealand Team को WTC Points Table में लगेगा झटका

New Zealand Team

कीवी टीम और इंग्लिश टीम के बीच शुक्रवार को ट्रेंट ब्रिज में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहले टेस्ट में पांच विकेट की हार के बाद, न्यूजीलैंड अब आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में कुछ अंक अर्जित करने के लिए दूसरे टेस्ट में वापसी करना चाहेगा। फिलहाल, कीवी टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। वहीं, इंग्लैंड टीम आठवें नंबर पर काबिज है। विश्ट टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत 38.89 से 33.33 का रह गया है। जिसका फायदा भारतीय टीम को मिल सकता है।

Colin de Grandhomme New Zealand Team