विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में न्यूजीलैंड की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है. वर्ल्ड कप में लगातार 4 मुकाबले जीतने के बाद न्यूजीलैंड का भारत से सामना हुआ. जहां भारत ने 20 साल के बाद विजयी रथ पर रोक लगा दी. धर्मशाला में खेले गए मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हार दिया था. इस मैच में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम पूरी टीम मंगलवार को सुबह ही सुबह आशीर्वाद लेने पहुंच गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
दलाई लामा से न्यूजीलैंड की टीम ने लिया आशीर्वाद
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों हिमाचल में ढेरा डाला हुआ है. भारत के बाद न्यूजीलैंड अपना अगला मुकाबला 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से धर्मशाला में ही खेलेगी. इस मैच से पहले 4 दिनों का गेप है. इसलिए कीवी खिलाड़ी हिमचाल की वादियों में इंजॉय कर रहे हैं.
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम अने परिवार के साथ तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) मिली है. धर्मशाला में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद कीवी टीम के प्लेयर परिवार के साथ दलाई लामा से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे. इन प्लेयर्स में केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, टॉम लाथम, लॉकी फर्ग्यूसन और मिचेल सेंटनर प्रमुख थे.
भारत से World Cup 2023 में मिली थी पहली हार
न्यूजीलैंड की टीम को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में पहली हार भारत से मिली है. धर्मशाला में 22 अक्टूबर को खेले मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले कीवी टीम जीत के घोड़े पर सवार थी. लगातार 4 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में टॉप जगह बना ली थी.
मगर भारत लगातार 5वां मुकाबला जीतकर उनकी बादशाहत पर कब्जा जमा लिया. टीम इंडिया 10 अंको के साथ के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान हैं. रोहित शर्मा को अपना अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ लखनऊ में खेलना है.
यहां देखे वीडियो..
New Zealand team went to Dalai Lama's residence to meet him. pic.twitter.com/GD7TXgt5VC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 24, 2023
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को रौंदकर राशिद खान ने काटा बवाल, बस के अंदर लुंगी डांस गाने पर जमकर लगाए ठुमके, VIDEO वायरल