IPL 2025: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) खेली जा रही है, जिसमें भारत समेत दुनिया के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। वहीं, बीच लीग एक खिलाड़ी ने बीसीसीआई के एक नियम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस खिलाड़ी का मानना है कि इस नियम का खामियाजा अन्य खिलाड़ियों को भुगतना पड़ सकता है। साथ ही उन्हें यह भी कहा कि मैं इस नियम के कभी पक्ष में नहीं हूं। खिलाड़ी का कहना है कि इस नियम का असर अन्य फॉर्मेट में पड़ सकता है।
इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर उठाए सवाल
न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स इस समय आईपीएल (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। हालांकि, उन्हें जीटी ने पहले मुकाबले में शामिल नहीं किया था, जिसके बाद चलते वह सिर्फ बेंच पर बैठे दिखाई दिए थे। हालांकि, पीटीआई से बात करते हुए फिलिप्स ने कहा कि
''आईपीएल में अभी इम्पैक्ट प्लेयर का नियम बखूबी कार्य कर रहा है, लेकिन यह कभी ना कभी ऑलराउंडरों के विकास में समस्याएं खड़ी कर सकता है। मैं ना ही इस नियम के पक्ष में हूं और ना ही इसके विपक्ष में। यह टीमों रो अलग-अलग चीजें करने की अनमुति देता है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि इससे ऑलराउंडर्स को नुकसान पहुंच रहा है और नियम का असर आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय मैच, अंतरराष्ट्रीय टी20 और अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों पर पड़ सकता है।''
इस नियम का किया समर्थन
इम्पैक्ट प्लेयर को ऑलराउंडर का दुश्मन मानने वाले ग्लेन फिलिप्स ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आए नए नियम गेंद पर लार लगाने की अनुमति का समर्थन किया है। फिलिप्स ने कहा कि
''इस साल गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग की मदद मिल सकती है। अगर कोई अतिरिक्त बल्लेबाज खेल रहा है तो गेंदबाजों की मदद के लिए कुछ होना चाहिए। आईपीएल (IPL 2025) ने यह काफी अच्छा किया है कि लार से प्रतिबंध हटा दिया है। यह जरूरी नहीं कि खिलाड़ी को प्रभावित किया जाए, बल्कि नियमों में बदलाव के साथ इस खेल को तरोताजा रखा जा सकता है।''