ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय दल में 5 खूंखार ऑलराउंडर्स को मौका

Published - 17 Jul 2025, 08:24 PM

New Zealand , Zimbabwe  , New Zealand vs  Zimbabwe  , WTC

Zimbabwe tour : विश्व क्रिकेट में इस समय टेस्ट क्रिकेट का जलवा देखने को मिल रहा है। एक तरह से भारत इंग्लैंड के खिलाफ उनके घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रहा है, जिसमें भारत 1-2 से पीछे चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें कंगारू टीम ने 3-0 से जीत हासिल की।

इसी बीच, बोर्ड ने ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 5 खतरनाक ऑलराउंडरों को मौका मिला है। अब ये खिलाड़ी कौन है और बाकी टीम कैसी है? आइए जानते हैं

Zimbabwe tour के लिए 15 सदस्यीय टीम

बता दें कि न्यूज़ीलैंड की टीम ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe tour) के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने वाली है। यह सीरीज़ 30 जुलाई से शुरू होने वाली है। इस सीरीज़ के लिए कीवी टीम ज़िम्बाब्वे का दौरा करेगी। दोनों के बीच होने वाली यह सीरीज़ WTC के चक्र में नहीं है।

ऐसे में उसकी जीत या हार कोई मायने नहीं रखने वाली है। इसी कड़ी में, कीवी बोर्ड ने टेस्ट सीरीज़ के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी टॉम लैथम को दी गई है। उनके अलावा, अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें, तो 5 खतरनाक ऑलराउंडरों को मौका दिया गया है।

5 खिलाड़ियों को मिली जगह

ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe tour)के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए अगर खतरनाक ऑलराउंडरों की बात करें, तो ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, नाथन स्मिथ और डेरिल मिशेल के नाम शामिल हैं। अगर टेस्ट क्रिकेट में इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें, तो उसे नीचे देखा जा सकता है।

ऐसा रहा है पाँचों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

  • ज़िम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe tour) के लिए चुने गए मिशेल सैंटनर ने अपने करियर में कुल 30 मैच खेले हैं, जिनकी 49 पारियों में उन्होंने कुल 67 विकेट लिए हैं। गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है। बल्लेबाजी की बात करें, तो उन्होंने 43 पारियों में कुल 1066 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 की औसत से ये रन बनाए हैं।
  • ग्लेन फिलिप्स ने 15 मैचों में 33 की औसत से कुल 728 रन बनाए हैं। इसके अलावा, उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 31 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार पाँच विकेट लेने का कारनामा किया है।
  • रचिन रवींद्र ने 30 मैच खेलते हुए 30 पारियों में 37 की औसत से 1057 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी में उनका सर्वोच्च स्कोर 240 रन है। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 16 पारियों में 10 विकेट लिए हैं।
  • नेथन स्मिथ ने अब तक केवल दो मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने बेहद शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने दो मैचों में 80 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने 7 विकेट भी लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिकॉर्ड 86 रन देकर 4 विकेट लेना है।
  • डेरिल मिशेल की बात करें तो उन्होंने 31 मैच खेलते हुए 2059 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 43 का रहा है। इसके साथ ही उनके बल्ले से पाँच शतक भी निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 190 रन रहा है। उन्होंने तीन विकेट भी लिए हैं।

Zimbabwe tour पर टेस्ट सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड टीम

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग।

ये भी पढिए : ज़िम्बाब्वे के साथ टेस्ट मैचों के लिए बोर्ड ने किया टीम का चयन, 15 सदस्यीय दल में मुंबई इंडियंस के सिर्फ 1 स्टार प्लेयर को मौका

Tagged:

WTC New Zealand Zimbabwe Zimbabwe tour New Zealand vs  Zimbabwe
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर