IND vs NZ: केन विलियमसन समेत 3 दिग्गज खिलाड़ी नहीं आएंगे भारत, न्यूज़ीलैंड ने T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs NZ - New Zealand squad for T20 Series

IND vs NZ: श्रीलंका के भारत दौरे के समापन के बाद न्यूज़ीलैंड भारतीय सरजमीं पर 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आने वाली है। 18 जनवरी से सबसे पहले वनडे शृंखला का आरंभ हो जाएगा, वहीं टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी से तय की गई है। इसी कड़ी में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से सबसे छोटे फॉर्मेट की शृंखला के लिए दल का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें केन विलियमसन समेत कई दिग्गजों को जगह नहीं दी गई है।

न्यूज़ीलैंड ने दिग्गजों को दिखाया बाहर का रास्ता

New Zealand Become The First Team To Qualify For ICC T20 World Cup 2022 Semi-finals

न्यूज़ीलैंड की ओर से जारी की गई टीम में केन विलियमसन, टीम साउदी और ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गजों को जगह नहीं दी गई है। इससे पहले वनडे सीरीज में भी विलियमसन को बाहर कर दिया गया था, हालांकि वह मौजूदा समय में पाकिस्तान दौरे पर मौजूद है। वहीं ट्रेंट बोल्ट सेंट्रल कान्ट्रैक्ट में शामिल नहीं होने के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं।

ऐसे में टीम की कप्तानी मिचेल सेंटनर को सौंपी गई है, उनके साथ बेन लिस्टर और हेनरी शिप्ली को पहली बात नैशनल टीम में चुना गया है। अनुभवी खिलाड़ियों के रूप में डेवोन कॉनवे, ईश सोढ़ी, डेरल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स को टीम में शामिल किया गया है।

IND vs NZ टी20 सीरीज का शेड्यूल

बात की जाए भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (IND vz NZ) टी20 सीरीज के शेड्यूल की तो, पहला मुकाबला रांची में 27 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे और तीसरे मुकाबले के लिए क्रमश: लखनऊ और अहमदाबाद का चुनाव किया गया है। आखिरी बार टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड का सामना नवंबर के महीने में हुआ था, जिसमें हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम ने 1-0 से बाजी मारी थी।

1 Friday 27th January 1st T20I Ranchi
2 Sunday 29th January 2nd T20I Lucknow
3 Wednesday 1st  February 3rd T20I Ahmedabad

यह भी पढ़ें - “उसने मुझे बल्लेबाजों के बारे में बताया”, प्लेयर ऑफ द मैच बने कुलदीप यादव ने जीता दिल, युजवेन्द्र चहल को खास अंदाज में दिया सारा श्रेय

team india IND vs NZ New Zealand cricket team IND vs NZ 2023