टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, केन विलियमसन बने कप्तान तो इस 15 घातक खिलाड़ियों को मिला मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
New Zealand , T20 World Cup 2024 , Kane Williamson

New Zealand- T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड  का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान केन विलियमसन को दी गई है. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के आईसीसी टूर्नामेंट का 9वां संस्करण 1 से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा. केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम जून में होने वाले टी20 टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा करने वाली पहली टीम बनी है. यह टीम कैसी है? किन खिलाड़ियों को मिला मौका? आइए    आपको बताते हैं.

T20 World Cup 2024 के लिए New Zealand टीम का ऐलान

  • न्यूजीलैंड (New Zealand) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में युवा और अनुभवी दोनों खिलाड़ियों को शामिल किया है.
  • वहीं अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन, साउथी, ट्रेंट बोल्ट को कीवी टीम में चुना गया है.
  • युवा प्रतिभाओं में रचिन रवींद्र और माइकल ब्रेसवेल को भी मौका दिया गया है. आपको बता दें कि ब्रेसवेल ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ कीवी टीम की कप्तानी संभाली थी, जहां उन्होंने पाकिस्तान को हराया था और सीरीज बराबरी पर खत्म की थी.
  • रवींद्र की बात करें तो उन्होंने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था. फिर आईपीएल 2024 में भी उनका अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है. ये तो तय था कि उन्हें ऐसा मौका मिलेगा.

कीवी टीम में युवा और अनुभवी दोनों खिलाड़ियों को मौका मिला

  • आपको बता दें कि केन विलियमसन के नेतृत्व में कीवी टीम चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के रूप में कोई आईसीसी इवेंट खेल रही है.
  • विलियमसन के नेतृत्व में न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है, लेकिन वह एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.
  • आपको बता दें कि विलियमसन के नेतृत्व में न्यूजीलैंड 2016 में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी, जबकि 2021 टी20 विश्व कप में टीम फाइनल में पहुंची थी. 2022 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का सफर सेमीफाइनल तक ही सीमित रहा.

जानिए कब है न्यूजीलैंड का पहला मैच?

  • गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ग्रुप सी में है.
  • न्यूजीलैंड की टीम अपना टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर 7 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू करेगी
  • इसके बाद 12 जून को मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलेगी. कीवी टीम 14 जून को युगांडा और 17 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलेगी.

T20 World Cup 2024 टूर्नामेंट के लिए New Zealand  टीम नीचे देखें

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल ब्रेसवेल, मार्क चैंपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरेल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी।

सब्स्टिटूट: बेन सियर्स

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल और रिंकू सिंह बाहर, संजू सैमसन को मौका, T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुआ 15 सदयीय टीम इंडिया का ऐलान

kane williamson New Zealand T20 World Cup 2024