New Update
Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्ज़ा जमाया था. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू की निगाहें आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर टिकी हुई हैं. चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी पाकिस्तान के कंधो पर है. कुल 8 टीमें मेगा इवेंट का हिस्सा बनेंगी. वहीं टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान में 3 टीमें ट्राई सीरीज़ खेलकर अपनी तैयारियों को मुकम्मल करना चाहेगी.
Champions Trophy 2025 से पहले ट्राई सीरीज़
- पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)पर सभी देश की निगाहें है. दुनिया भर से कुल 8 देश इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.
- वहीं भारतीय टीम की भी निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर टिकी हुई है. हालांकि टूर्नामेंट के आगाज़ होने से पहले पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज़ का आयोजन होगा.
- साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान की पिच और मैदान को भलि भाति जानने के लिए ट्राई सीरीज़ खेलेंगे, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ये टीमें अपनी तैयारियों को पूरा कर पाएं.
THE TRI-SERIES IS BACK...!!! 💥
New Zealand, South Africa and Pakistan will play an ODI Tri-Series in Pakistan in February ahead of the Champions Trophy. 🏆 pic.twitter.com/hhGoB9Ehss
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 8, 2024
भारतीय टीम कहां खेलेगी मुकाबले?
- साल 2008 से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा करना बंद कर दिया. दोनों टीमों के बीच घरेलू सीरीज़ नहीं होती है. भारत और पाक केवल एशियन टूर्नामेंट और आईसीसी टूर्नामेंट में एक साथ नज़र आते हैं.
- एशिया कप 2023 की भी मेज़बानी पाकिस्तान के कंधो पर थी, तब भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे. हालांकि क्या आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)खेलने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान रवाना होगी.
- ये बड़ा सवाल है. हालांकि अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
कुल 8 टीमें बनेंगी हिस्सा
- हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी ने बड़े देशों के साथ छोटे देशों को भी शामिल किया था. कुल 20 टीमें मेगा इवेंट का हिस्सा बनी थी.
- लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऐसा नहीं होने वाला है. इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, न्यूज़लैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.