CSK के इस खिलाड़ी पर मेहरबान हुए चयनकर्ता, अचानक दे दी T20 वर्ल्ड कप में जगह, पूरी दुनिया में है खौफ

author-image
Nishant Kumar
New Update
CSK के इस खिलाड़ी पर मेहरबान हुए चयनकर्ता, अचानक दे दी T20 वर्ल्ड कप में जगह, पूरी दुनिया में है खौफ

CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार, 28 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 में 78 रन से जीत हासिल की. यह चेन्नई की 9 मैचों में पांचवीं जीत थी. धोनी के चेन्नई की कप्तानी छोड़ने के बाद से यह सीजन मिला जुला रहा है. लेकिन इसके बावजूद सीजन में अब तक एक खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. ऐसे में चयनकर्ता ने जून में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इस खिलाड़ी को टीम में मौका दिया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

चयनकर्ता ने CSK के खिलाड़ी को मौका दिया

  • टी20 विश्व कप 2024 टूर्नामेंट 1 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से खेलेंगे.
  • आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीमों की घोषणा शुरू हो गई है, न्यूजीलैंड ने हाल ही में अपनी स्क्वाड की घोषणा की है, जिसमें उन्होंने भारतीय मूल के रचिन रवींद्र को भी चुना है,
  • आईपीएल 2024 में सीएसके (CSK) के साथ खेल रहे हैं. कीवी टीम के चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ी पर सवाल उठाए हैं और उन्हें मेगा इवेंट के लिए टीम में मौका दिया है. बता दें कि रचिन का प्रदर्शन पिछले साल भारत में खेले गए विश्व कप में भी अच्छा रहा था.

वर्ल्ड कप में भी रचिन रवींद्र का कमाल का प्रदर्शन

  • आपको बता दें कि रचिन रवींद्र ने वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन दिखाया था. रचिन विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे
  • उन्होंने 578 रन बनाए और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई
  • रचिन ने तीन शतक भी लगाए, जो सभी आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में आए। इसके अलावा उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां भी निकलीं
  • वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के कारण सीएसके(CSK) ने रचिन को आईपीएल 2024 के लिए खरीदा.

रचिन रवींद्र का आईपीएल प्रदर्शन

  • फिर रचिन रवींद्र ने भी आईपीएल 2024 में सीएसके (CSK) के लिए शानदार खेल दिखाया था.
  • उन्होंने पहले ही मैच में 15 गेंदों में 37 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
  • रचिन के ओवर परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो उन्होंने 7 मैच खेले हैं और 164.20 की स्ट्राइक रेट और 19 की औसत से कुल 133 रन बनाए हैं. इन्हीं प्रदर्शन के चलते चयनकर्ताओं ने रचिन को टी20 2024 के लिए कीवी टीम में मौका दिया है

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउथी

ये भी पढ़ें: VIDEO: लाइव मैच में शुभमन गिल से जा भिड़े विराट कोहली, मैदान के बीच कंधा मारकर दी जोरदार टक्कर, देखकर सभी के उड़े होश

csk New Zealand Rachin ravindra T20 World Cup 2024