इंग्लैंड और New Zealand के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान कीवी टीम ने 1-0 से बेहतरीन जीत अपने नाम कर ली है। पहले मैच के ड्रॉ होने के बाद दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 8 विकेटों से एक बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ अब WTC फानइल से पहले कीवी टीम ने भारत को बड़ा झटका दिया है, क्योंकि अब वह टीम इंडिया को पीछे छोड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 टीम बन गई है।
इंग्लैंड को दी उसके घर पर 1-0 से मात
भारत के साथ टेस्ट चैंपियनशिप खेलने से पहले New Zealand ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। लॉर्ड्स में खेले गए पहले मैच में कीवी टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इसके बाद दूसरे मैच में कीवी टीम ने 8 विकेटों से एक बड़ी जीत अपने नाम कर ली है। असल में पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 308 रन बनाए, जवाब में New Zealand ने 388 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड दूसरी पारी में 122 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और कीवी टीम ने 22 साल के बाद इंग्लैंड को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में मात दी।
टेस्ट रैंकिंग में बनी नंबर-1
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को उसके घर पर टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद New Zealand क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गई है। असल में दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेटों से मिली जीत के बाद कीवी टीम को 3 अंक प्राप्त हुए और उसने भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरे नंबर पर धकेलते हुए खुद टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गई है।
कीवी टीम ने इस सीरीज के माध्यम से खुद को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी तैयार कर लिया है। जी हां, इंग्लिश परिस्थितियों में कीवी टीम का पलड़ा अब टेस्ट चैंपियनशिप में भारी नजर आ रहा है।
भारत की बढ़ी चिंता
एक ओर भारतीय टीम को इंग्लैंड की परिस्थितियों में खुद को ढ़ालने व सही संयोजन के चुनाव के लिए इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रही है। तो वहीं कीवी टीम ने इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की है। ये दो टेस्ट मैच कहीं ना कहीं New Zealand को आत्मविश्वास तो देंगे ही, साथ ही साथ टीम के खिलाड़ी भी फॉर्म में नजर आए हैं, जो कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चिंता का विषय है। अब देखना दिलचस्प होगा टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कौन सी टीम जीत दर्ज करने में सफल होती है और इतिहास रचती है।