NZ vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीम के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाली न्यूज़ीलैंड की टीम का 9 नवम्बर को पहला मुकाबला पाकिस्तान की टीम के साथ होगा. सेमीफाइनल में सबसे पहले अपनी जगह बनाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में भी सबसे पहले एंट्री करना चाहेगी. लेकिन, इसके लिए उसे बाबर एंड कंपनी को शिकस्त देना होगा. जिसके लिए केन विलियमसन को एक बेस्ट प्लेइंग-XI के साथ उतरना होगा. ऐसे में एक नज़र डालते हैं NZ vs PAK के बीच होने वाले मुकाबले में कैसी हो सकती है कीवी टीम की संभावित प्लेइंग 11..
फिन एलन के साथ ये खिलाड़ी संभाल सकता है ओपनिंग का जिम्मा
वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के लिए पारी की शुरुआत फिन एलन और डेवोन कॉन्वे एक बार फिर नज़र आने वाले है. एलन और कॉन्वे ने अभी तक चार मुकाबलों में दो बार अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दी है. टीम के लिए लेफ्ट और राईट हैण्ड कॉम्बिनेशन काफी कारगर साबित हो रही है. ऐसे में फाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड की टीम अपने दोनों बल्लेबाजों से एक बार फिर से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के साथ-साथ लम्बी शुरुआत की भी उम्मीद रखेगी. पिछले मुकाबले में एलन ने बेहतरीन पारी खेली थी वही पर कॉन्वे का 41 से ज्यादा का औसत टीम के लिए बेहद जरूरी है.
केन विलियमसन के साथ इन खिलाड़ियों पर होगी मध्यक्रम की जिम्मेदारी
नंबर तीन पर टीम के कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में उतरते हुए नज़र आयेंगे. केन दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है और वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम के लिए वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुसरे खिलाड़ी है. भले ही उनका स्ट्राइक रेट बहुत अधिक ना हो लेकिन क्रीज़ पर खड़े रहकर पारी को सँभालने में केन काफी माहिर है. पिछले मुकाबले में अर्धशतकीय पारी के साथ उन्होंने टीम की जीत में अहम योगदान दिया था.
नंबर चार पर वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज़ ग्लेंन फिलिप्स आ सकते है. टीम के लिए एक शतक और एक अर्धशतक जड चुके ग्लेन ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ की है. 163 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से ग्लेन से मैनेजमेंट को एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
नंबर पांच और छह पर क्रमश: डेरेल मिचेल और जेम्स निशम नज़र आयेंगे. यह दोनों ही बल्लेबाज़ तेज़ी से रन बनाने के साथ-साथ पारी को नाजुक मौके पर सँभालते हुए रन गति को बनाये रखने में काफी उपयोगी साबित होते है. इसके अलावा यह दोनों खिलाड़ी स्थिती के अनुसार अपने बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव होने पर भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नज़र आते है.
मिचेल सेंटनर निभाएंगे आलराउंडर की भूमिका
न्यूजीलैंड की टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से अपना योगदान देने वाले मिचेल सेंटनर एक आलराउंडर की भूमिका में नज़र आने वाले है. वर्ल्ड कप में सेंटनर का बल्ला भले ही शांत रहा हो लेकिन गेंदबाज़ी में उन्होंने सभी को पीछे छोड़ दिया है. मिचेल सेंटनर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ के साथ-साथ सबसे किफायती गेंदबाज़ भी रहे है. बल्लेबाज़ी में सेंटनर ने निचले क्रम में अपना विकेट सँभालते हुए टीम को जीत दिलवाई है. ऐसे में वो टीम के लिए सेमीफाइनल (NZ vs PAK) में भी फिनिशर के रोल में एक बड़ी पारी खेलते हुए नज़र आ सकते है.
कुछ ऐसा होगा न्यूजीलैंड का गेंदबाज़ी आक्रमण
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करे तो ट्रेंट बौल्ट टीम की तेज़ गेंदबाज़ी की अगुवाई करते हुए नज़र आने वाले है. बौल्ट ने टीम के लिए पुरे टूर्नामेंट में ही शानदार गेंदबाजी की है. 4 मैचों में 6 विकेट के अलावा उनकी इकॉनमी सिर्फ 7.18 की रही है जो बेहद ही असरदार साबित होती है. उनका साथ देते हुए टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ी साउदी भी गेंदबाज़ी की शुरुआत करेंगे. उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किये है जिसमें इकॉनमी 6.35 की रही है.
स्पिन आक्रमण की कमान इश सोढ़ी और आलराउंडर सेंटनर के हाथों में रहेगी. ईश सोढ़ी ने 4 मैचों में 6 विकेट चटका कर टीम की जीत में अच्छा योगदान दिया है. ऐसे में उम्मीद है की पाक (NZ vs PAK) के खिलाफ न्यूजीलैंड की गेंदबाज़ी उनके लिए पॉजिटिव साबित होने वाली है.