आईपीएल (IPL) का रोमांच जितनी तेजी से चढ़ रहा है. देश में कोरोना वायरस का कहर भी बढ़ता ही जा रहा है. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हालात काफी बुरे हो चुके हैं. मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा ही होता जा रहा है. आंकड़े काफी डराने वाले स्तर पर हैं. इसका असर आईपीएल के 14वें संस्करण पर भी पड़ रहा है. क्योंकि कुछ टीमों के खिलाड़ी आईपीएल को छोड़ कर जा चुके हैं. इसी बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक रहत भरी खबर आई है.
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी खेलेंगे आईपीएल (IPL)
न्यूजीलैंड प्लेयर्स एसोसिएशन के प्रमुख हीथ मिल्स ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि कर दी है कि न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में खेलेंगे. उनका कहना है कि किसी भी खिलाड़ी ने अभी तक भारत में कोविड के बिगड़ते हालात के बावजूद किसी प्रकार की दिक्कत का जिक्र नहीं किया है और आईपीएल में खेलते रहने को कहा है. किसी ने भी स्वदेश लौटने की इच्छा नहीं जताई है.
पूरी तरह से संतुष्ट हैं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी
न्यूजीलैंड बोर्ड का कहना है कि बीसीसीआई (BCCI) कोविड सुरक्षा का पूरी तरह से पालन कर रही है. उन्हें पता है कि अभी भारत में हालात कैसे हैं और सभी खिलाड़ी बायोबबल में खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. एक होटल में चार टीमें हैं और होटल पूरी तरह से बंद है. हां एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में जरूर दिक्कत हो सकती है, लेकिन सभी पीपीई किट में रहते हैं. जब तक वे चिंतित नहीं हैं, सभी ठीक हैं.
पांच खिलाड़ी छोड़ चुके हैं आईपीएल
जहां न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उनके खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में खेलेंगे वहीं पांच खिलाड़ी आईपीएल छोड़ कर लौट चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाय और लियाम लिविंगस्टोन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एडम जंपा और केन रिचर्डसन के साथ दिल्ली कैपिटल्स के रविचंद्रन अश्विन भी निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल छोड़ चुके हैं. जबकि कोरोना से पूरी तरह से बचने के लिए सभी फ्रेंचाईजियां बायो बबल का सहारा ले रही हैं.