टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने देश को दिया धोखा! अचानक इस टीम में हुआ शामिल

author-image
Nishant Kumar
New Update
new zealand player corey-anderson-set-to-play-the-t20-world-cup-for-usa-cricket-team

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस साल जून में खेला जाना है. यह टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है. लेकिन उससे पहले मेजबान देश अमेरिका कनाडा के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रहा है. उसके लिए यूएसए क्रिकेट ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

पूरी संभावना है कि इन 15 खिलाड़ियों को मेगा इवेंट के लिए अमेरिकी टीम में भी जगह मिलने वाली है. कनाडा के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में एक कीवी खिलाड़ी की करीब 6 साल बाद क्रिकेट में वापसी हुई है. इसके अलावा 2 भारतीय खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है. आइए आपको बताते हैं कैसी है ये टीम...

T20 World Cup 2024 के लिए 33 साल के खिलाड़ी की वापसी

  • न्यूजीलैंड के 33 वर्षीय खिलाड़ी कोरी एंडरसन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले कनाडा के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए अमेरिका की 15 सदस्यीय टीम में मौका मिला है.
  • आपको बता दें कि एंडरसन ने आखिरी बार 2018 में कीवी टीम के लिए खेला था. उसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और वो यूएसए चले गए.
  • फिर उन्होंने अमेरिका की टी20 लीग खेली. अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे और अमेरिकी क्रिकेट टीम के लिए खेलेंगे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान की जीत से IPL 2024 POINTS TABLE का बदला समीकरण, मुंबई-RCB को हुआ फायदा, तो CSK को तगड़ा नुकसान

दो भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिला

  • आपको बता दें कि कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट, 49 वनडे और 31 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में कोरी ने क्रमश: 683, 1109 और 1109 रन बनाए हैं.
  • उन्होंने 28 पारियों में 900 रन बनाए हैं. उनके आँकड़े माइनर लीग से हैं. उनके बल्ले ने मेजर लीग क्रिकेट में भी तहलका मचाया था.
  • आपको बता दें कि एंडरसन अपनी पावर-हिटिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके अलावा भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व खिलाड़ी हरमीत सिंह भी यूएसए टीम का हिस्सा बन गए हैं.
  • साथ ही आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी और बल्लेबाज मिलिंद कुमार भी इस टीम में शामिल हैं.
  • इनके अलावा कनाडा के पूर्व कप्तान नीतीश कुमार भी अमेरिकी टीम से जुड़ गए हैं. यानी पूरी उम्मीद है कि ये सभी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भी स्क्वड का हिस्सा बनेंगे.

उन्मुक्त चंद को नहीं मिला मौका

  • एक तरह से कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह और मिलिंद कुमार का टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलने का सपना पूरा हो सकता है.
  • वहीं भारतीय मूल के उन्मुक्त चंद को कनाडा के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है.
  • आपको बता दें कि उन्मुक्त ने टीम इंडिया को अंडर 19 वर्ल्ड कप 2014 का खिताब जिताया था. लेकिन वह कभी सीनियर भारतीय टीम तक नहीं पहुंच सके. ऐसे में उन्होंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेते हुए अमेरिका क्रिकेट टीम का दामन थाम लिया था.

यूएसए का ऐसा है पूरा स्क्वॉड

मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप-कप्तान), कोरी एंडरसन, गजानंद सिंह, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, निसर्ग पटेल, स्टीवन टेलर, एंड्रीज़ गौस, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, नोस्टुश केंज़िगे, मिलिंद कुमार, नीतीश कुमार, उस्मान रफीक.

ये भी पढें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए खत्म हुई विकेटकीपर की तलाश, इस दिग्गज का चयन करने को तैयार हुए अजित अगरकर

New Zealand cricket team T20 World Cup 2024 USA Cricket Team Corey Anderson