W,W,W,W,W..’ टेस्ट मैच में 26 रन के स्कोर पर OUT न्यूजीलैंड, बना क्रिकेट हिस्ट्री का सबसे छोटा स्कोर
Published - 10 Nov 2025, 09:15 AM | Updated - 10 Nov 2025, 09:28 AM
Table of Contents
क्रिकेट में आपने कई बेहतरीन स्पेल देखे होंगे जिसमें गेंदबाज ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर विरोधी टीम को तहस-नहस करके रख दिया हो,कुछ ऐसा ही नजर न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड की टीम के बीच खेले गए एक मुकाबले में देखने मिला।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 26 रनों पर ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड की टीम ने यह मुकाबला बड़ी आसानी से जीत लिया। आखिर यह मुकाबला कब और कहां खेला गया चलिए आपको विस्तार से पूरे मैच के बाद बताते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ ध्वस्त हुई New Zealand की टीम
न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड की टीम के बीच 25 से 28 मार्च 1955 में ईडन पार्क यानी ऑकलैंड के मैदान पर दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला गया। यह टेस्ट मैच सिर्फ तीन दिनों के भीतर ही खत्म हो गया, क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में सिर्फ 26 रनों पर ऑल आउट हो गई।
न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम की ओर से इस मुकाबले में उनके सलामी बल्लेबाज बर्ट सटफ्लिक ने सर्वाधिक 11 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इस तरह से न्यूजीलैंड की टीम का टेस्ट क्रिकेट इतिहास में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
इस मुकाबले की बात की जाए तो न्यूजीलैंड (New Zealand) ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की। पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 200 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से 49 रन बर्ट सटफ्लिक ने बनाए। इसके अलावा जॉन रीड ने 73 रनों की पारी खेली।
जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए और 46 रनों की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की ओर से लियोनार्ड हटन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 53 रन बनाए। इसके अलावा पीटर ने 48 और कॉलिंग कौडे ने 22 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम की ओर से अलेक्स मोइर ने 62 रन देकर 5 सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें: ओलम्पिक गेम्स के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्या नहीं बल्कि ये युवा खिलाड़ी होगा कप्तान
दूसरी पारी में 46 रन ऊपर सिमटी न्यूजीलैंड की टीम
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम के साथ वह हुआ जो इससे पहले क्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ था। न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 26 रनों पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की टीम के विकेट एक के बाद एक करके ताश के पत्तों की तरह बिखरते रहे और पूरी पारी में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम के 9 बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने दहाई का अंक तक पार नहीं किया।
इस तरह से इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को एक पारी और 20 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा, और क्रिकेट इतिहास में न्यूजीलैंड की टीम के नाम 26 रनों पर ऑल आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
Tagged:
New Zealand cricket team NZ vs ENG Bert Sutcliffe Gordon Leggat