6,6,6,6,6,6,6..... न्यूजीलैंड के ओपनर ने टेस्ट क्रिकेट में ठोका इतिहास का सबसे तेज शतक, मात्र 54 बॉल पर ठोकी सेंचुरी

Published - 14 Dec 2025, 08:56 AM | Updated - 14 Dec 2025, 01:13 PM

New Zealand

टेस्ट क्रिकेट को आमतौर पर धैर्य, तकनीक और लंबी पारियों का खेल माना जाता है। पांच दिन तक चलने वाले इस फॉर्मेट में बल्लेबाज़ अक्सर समय लेकर खेलते हैं और रन गति अपेक्षाकृत धीमी रहती है। लेकिन क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे लम्हें भी दर्ज हैं, जिन्होंने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया।

ऐसा ही एक ऐतिहासिक पल एक टेस्ट मैच में देखने को मिला, जब न्यूजीलैंड (New Zealand) के दिग्गज बल्लेबाज़ ने महज़ 54 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया।

New Zealand के इस बल्लेबाज़ ने आखिरी टेस्ट को बनाया यादगार

यह बात हैं साल 2016 की जब न्यूजीलैंड (New Zealand) और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे टेस्ट मैच से पहले ही ब्रेंडन मैकुलम यह ऐलान कर चुके थे कि यह उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। ऐसे में हर किसी की नजरें उन पर टिकी थीं।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और न्यूजीलैंड (New Zealand) की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए और स्कोर दबाव में आ गया। इसी मुश्किल घड़ी में मैकुलम क्रीज पर उतरे, लेकिन उनका इरादा हालात के हिसाब से संभलकर खेलने का नहीं था।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर बरसा तूफान

क्रीज पर कदम रखते ही मैकुलम ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का रुप दिखाने शुरू कर दिया। दूसरी ही गेंद पर चौका जड़कर उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए। मिचेल मार्श के एक ओवर में 21 रन बटोरकर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा दी।

जब वह 39 रन पर थे, तब नो-बॉल पर उनका कैच छूटा और यही पल ऑस्ट्रेलिया के लिए भारी पड़ गया। इस जीवनदान के बाद मैकुलम और भी खतरनाक हो गए और गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने लगे।

54 गेंदों में शतक, बना विश्व रिकॉर्ड

ब्रेंडन मैकुलम ने सिर्फ 54 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड विवियन रिचर्ड्स और मिस्बाह उल हक के नाम था, जिन्होंने 56 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी।

मैकुलम यहीं नहीं रुके और आउट होने से पहले 79 गेंदों में 145 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस ऐतिहासिक पारी में 21 चौके और 6 छक्के शामिल थे, जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड पहली पारी में 370 रन तक पहुंच सका।

रिकॉर्ड के बावजूद न्यूजीलैंड को मिली हार

मैकुलम की ऐतिहासिक पारी के बावजूद न्यूजीलैंड (New Zealand) इस मैच को जीत नहीं सका। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ और जो बर्न्स के शतकों की मदद से 505 रन बनाए और बड़ी बढ़त हासिल कर ली।

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम 335 रन पर सिमट गई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 201 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

इस तरह मैकुलम का यादगार आखिरी टेस्ट मैच भले ही जीत में नहीं बदल पाया, लेकिन उनकी 54 गेंदों की सेंचुरी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गई।

ये भी पढ़े : PS vs SS 1st T20 Prediction in Hindi: पहले मुकाबले में कौन मारेगा बाज़ी? जानें टॉप खिलाड़ी, अनुमानित स्कोर और पूरी मैच प्रेडिक्शन रिपोर्ट

Tagged:

steve smith Brendon McCullum aus vs nz
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

ब्रेंडन मैकुलम

54
GET IT ON Google Play