जिससे खौफ खाते हैं रोहित-विराट, न्यूजीलैंड का वही खिलाड़ी हुआ विश्व कप से बाहर, सेमीफाइनल से पहले बड़ा झटका

Published - 11 Nov 2023, 11:26 AM

IND vs NED: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, रोहित शर्मा ने इन 4 खिलाड़ियों को किया बाहर, देखें प्ले...

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज कमाल किया है तो विराट कोहली (Virat Kohli) भी प्रचंड फॉर्म में हैं और 50 वें शतक की दहलीज पर खड़ें हैं. भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है और 15 नवंबर को उसका न्यूजीलैंड के साथ मैच होना है. सेमीफाइनल से पहले न्यूजीलैेंड को बड़ा झटका लगा है वहीं भारतीय टीम और फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है.

ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ बाहर

Matt Henry
Matt Henry

भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले न्यूजीलैंड को एक बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान कर चुके दाएं हाथ के तेज गेंद बाद मैट हेनरी (Matt Henry) सेमीफाइनल का हिस्सा नहीं होंगे. हेनरी साउथ अफ्रीका के दौरान हुए मैच में इंजर्ड हो गए थे. उनकी जगह काइल जैमिसन को टीम में शामिल किया गया था.

पिछले विश्व कप में मचाया था कहर

Matt Henry
Matt Henry

मैट हेनरी (Matt Henry) का भारत के खिलाफ बेहद खतरनाक रिकॉर्ड रहा है. विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार में हेनरी की बड़ी भूमिका रही थी. हेनरी ने उस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल और दिनेश कार्तिक का विकेट लिया था और भारत को हराने में बड़ा रोल निभाया था. विश्व कप 2023 में हेनरी नहीं होंगे. ये न्यूजीलैंड के लिए झटका तो भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है.

न्यूजीलैंड की बढ़ी मुश्किल

New zealand cricket Team
New zealand cricket Team

मैट हेनरी के न होने से सेमीफाइनल से पहले ही न्यूजीलैंड की मुश्किल बढ़ गई है. क्योंकि इस गेंदबाज के न होने से कीवी टीम की गेंदबाजी अचानक कमजोर हो गई है. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का सामना करना न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं होगा.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मैट हेनरी की कमी न्यूजीलैंड को खली. अगर हेनरी होते तो शायद फखर जमान की वो तूफानी शतकीय पारी नहीं आती. इसलिए हेनरी की गैरमौजूदगी ने सेमीफाइनल के पहले न्यूजीलैंड की परेशानी बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज करेगी पंजाब किंग्स, 9 करोड़ का खिलाड़ी लिस्ट में शामिल

Tagged:

Virat Kohli IND vs NZ World Cup 2023 Rohit Sharma Matt Henry