WTC का फाइनल मैच होने से पहले ही न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी को लगा डर, टीम इंडिया को लेकर कही ये बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
New Zealand-Mark Richardson

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच आगामी महीने में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैपिंयनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला होने वाला है. यह मैच इंग्लैंड के साउथेम्प्टन के द एजेस बाउल स्टेडियम में 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा. इसके लिए दोनों ही टीमें तैयारी कर चुकी हैं. लेकिन, इस फाइनल मुकाबले से पहले ही कई दिग्गज खिलाड़ी अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं. इसी बीच कीवी टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क रिचर्डसन (Mark Richardson) ने भी एक बड़ा बयान दे दिया है.

पूर्व कीवी खिलाड़ी का बड़ा बयान

New Zealand

इस बारे में स्पार्क स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए मार्क रिचर्डसन ने कहा,

‘मैं इसे इस तरह से देखता हूं कि आप किसके सामने खेल दिखाना चाहते हैं. मैं अभी भारत को वहां रखता हूं. और ये ऐसा है जैसे आप अपने बॉस के साथ गोल्फ खेलते हैं. आपको जीतने की इजाजत है लेकिन, सही तरीके से. आपको इस बात से परिचित हैं कि, न्यूजीलैंड (New Zealand) में हमने उन्हें दो बार रोक दिया था और इसके बाद हमेशा बुरा लगता था. ऐसा बिल्कुल नहीं लगता था कि हमने उन्हें हराया है.’

आगे इसी सिलसिले में बात करते हुए उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीन मजबूत पावर देश भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बारे में बात करते हुए बताया कि किस तरह से कीवी और उसके खिलाड़ियों के लिए इन टीमों का सामना करना और टीमों से बिल्कुल अलग होता है.

ऑस्ट्रेलिया के सामने खेलना हमेशा से ही चुनौतभरा रहा

publive-image

मार्क रिचर्डसन का मानना है कि, न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी चुनौती का काम कंगारू टीम के खिलाफ खेलना होता है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मुकाबले खेले  थे और उनके बल्ले से इन 5 मैचों में 200 रन निकले थे. इंटरव्यू में कीवी खिलाड़ी ने कहा कि,

‘इंग्लैंड, इन्होंने खेल की शुरूआत की और एक क्रिकेट टीम में ये हमेशा अपनी जगह के लिए खेलते हैं. लेकिन, मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया किसी भी न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाड़ी के लिए चुनौतीभरा है. आप वहां अपना टैलेंट साबित करने जाते हैं और मैंने ऐसा किया और यह बात मेरी कब्र तक जाएगी. ऑस्ट्रेलिया में जो भी हुआ उसके लिए मुझे अभी भी मदद की जरूरत है. मुझे ऐसा लगता है कि वो अभी भी हम पर हावी हैं. यहां तक कि जो बेहतरीन खिलाड़ी थे उनका खेल भी ऑस्ट्रेलिया के सामने हल्का रहा है.’

जबरदस्त फॉर्म में है भारतीय टीम

publive-image

फिलहाल मार्क रिचर्डसन के बयान पर अलावा बात करें भारतीय टीम की इस समय वो अच्छी फॉर्म में है. इस की शुरूआत टीम इंडिया के लिए काफी शानदार रही है. पहले ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में करारी शिकस्त का स्वाद चखाया. इसके बाद इंग्लैंड को अपने घर में 3-1 से जबरदस्त मात दी.

ये दोनों ही टीमें टेस्ट फॉर्मेट की सबसे बेहतरीन टीमें मानी जाती हैं. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किसका पलड़ा भारी होगा ये तो वक्त ही बताएगा. क्योंकि न्यूजीलैंड (New Zealand) अक्सर भारत पर दबाव बनाने में कामयाब रही है.

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत बनाम न्यूजीलैंड 2021