न्यूजीलैंड ने Virat Kohli का 7 साल पुरना जख्म किया ताजा, कभी नहीं भूल पाएंगे नाकामी के ये दाग

विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ रन नहीं बना पाए. इस सीरीज में मेहमान टीम ने किंग कोहली का 7 साल पहले वाला वो जख्म ताजा कर दिया है जिसे वो शायद कभी नहीं भूल पाएंगे....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
न्यूजीलैंड ने Virat Kohli का 7 साल पुरना जख्म किया जाता,  कभी नहीं भूल पाएंगे नाकामी के ये दाग 

न्यूजीलैंड ने Virat Kohli का 7 साल पुरना जख्म किया जाता,  कभी नहीं भूल पाएंगे नाकामी के ये दाग 

विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में एक हैं. हर कोई उनके बल्ले से रनों का अंबार देखना चाहता है. लेकिन, कोई सीरीज ऐसी भी गुजरती है जिसमें खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकलते हैं. ऐसा ही कुछ साल 2024 में विराट के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ हैं. इस सीरीज में किंग कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है. इससे पहले भी विराट इस टीम के खिलाफ मुश्किल समय फेस कर चुके हैं. न्यूजीलैंड ने उनका 7 साल पुराना जख्म फिर से ताजा कर दिया. 

Virat Kohli का न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं चला बल्ला 

Virat Kohli का न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं चला बल्ला 

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को सबसे बड़ा विलेन बनाया जा रहा है. उनके बल्ले से इस पूरी सीरीज में रन नहीं निकले. जब टीम इंडिया भारत में कोई टेस्ट सीरीज खेलती है तो उनके बल्ले से एक शतक जरूर देखने को मिल जाता है. लेकिन, इस बार ऐसा नहीं हुआ. न्यूजीलैंड के खिलाफ किंग कोहली बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. बता दें कि भारत ने अपने घर में 55 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 55 से ज्यादा की औसत से 4336 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 13 अर्धशतक देखने को मिले

किंग कोहली 6 पारियों में नहीं छू सके 100 रनों का आकंड़ा 

किंग कोहली 6 पारियों में नहीं छू सके 100 रनों का आकंड़ा 

विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेले. जिसमें एक टेस्ट मैच अपने होम ग्राउंड बैंगलुरु के चिन्नास्वामी में खेला. लेकिन. विराट अपने घर में रन नहीं बना पाए. वो एक-एक रन के तरसते हुए दिखे. बता दें कि विराट कोहली 3 मैचों की 6 पारियों में 0, 70, 1, 17, 4, 1 रन बनाए हैं. कुल मिलाकर विराट कोहली इन 6 पारियों में 93 रन ही बना सकते. वह 100 रनों का आंकड़ा भी नहीं छु पाए. 

 7 साल पुरना जख्म हुआ ताजा 

 विराट कोहली 7 साल पुरना जख्म हुआ जाता

विराट कोहली (Virat Kohli) की पूरी कोशिश रहती है कि खराब दिनों को भूलकर आगे बढ़ा जाए. लेकिन, क्रिकेट में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. कई बार बुरा दौर फेस कर चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जो स्थिति विराट की देखने को मिली है. कोहली ठीक ऐसी सिचुएशन में साल 2017 में दिखे थे. वह अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 रनों का आकंड़ा पार नहीं कर पाए थे.  

यह भी पढ़े: 3-0 से भारत का सूपड़ा साफ कर Tom Latham खुशी से हुए गदगद, ऐसा बयान देकर रोहित शर्मा को दिखाया आईना 

Virat Kohli IND vs NZ