IPL में खेलने के लिए 3 खिलाड़ियों ने देश से गद्दारी! आगामी ODI सीरीज से अचानक हुए बाहर
Published - 15 Mar 2023, 07:19 AM

Table of Contents
आईपीएल का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू होने वाला है. फैंस आने वाले IPL 2023 का बेसब्री के सीथ इंतेजार कर रहे हैं. दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर इस महाकुम्भ में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इसी बीच न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल फ्रेंचाइजीज को एक बड़ी खुशखबरी दी है. आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने चार खिलाड़ी को IPL 2023 खेलने के लिए श्रीलंका सीरीज से बाहर रखा है.
इन खिलाड़ियों को वनडे सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया
न्यूज़ीलैंड की टीम इन दिनों अपने श्रीलंका दौरे पर है और IPL 2023 शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है. इसको मद्देनज़र रखते हुए न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने चार दिग्गज खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ से बाहर रखा है.
बोर्ड ने कप्तान केन विलयमसन, तेज़ गेंदबाज़ टीम साउदी,सलामी बल्लेबाज़ डेवॉन कॉन्वे, और फिरकी गेंदबाज़ मिचेल सेंटनर को वनडे सरीज़ से बाहर रखा है. वहीं न्यूज़ीलैंड श्रीलंका के खिलाफ अपना एक और टेस्ट मैंच 17 मार्च से खेलेगी और इस टेस्ट मैच के बाद ये खिलाड़ी IPL 2023 खेलने के लिए भारत का रूख करेंगे.
गुजरात की जर्सी में दिखेंगे विलयमसन
ये तीन धुरंधर पहला वनडे खेलने के बाद होंगे रवाना
वहीं न्यूज़ीलैंड के ये तीन धुरंधर पहला वनडे मुकाबला खेलने के बाद भारत रवाना होंगे. इन तीन खिलाड़ियों में फिन एलेन, लॉकी फर्ग्यूसन और ग्लेन फिलिप्स शामिल है. न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका का पहला वनडे मुकाबला 25 मार्च को खेला जाएगा. इस मुकाबले को खेलने के बाद ये कीवी खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी को जॉइन करेंगे. फिन एलेन आरसीबी की ओर से खेलते हुए नज़र आएगें. वहीं लॉकी फर्ग्यूसन केकेआर के टॉप गेंदबाज़ हैं और ग्लेन फिलिप्स एसआरएच की तरफ से अपना जलवा बिखेरेंगे.