बड़ी खबर: वर्ल्ड कप 2023 के बीच हुई विराट कोहली के चहेते की एंट्री, इस खिलाड़ी के बैकअप के तौर पर अचानक किया गया टीम में शामिल

Published - 02 Nov 2023, 06:41 AM

बड़ी खबर: वर्ल्ड कप 2023 के बीच हुई विराट कोहली के चहेते की एंट्री, इस खिलाड़ी के बैकअप के तौर पर अच...

World Cup 2023: विश्व कप 2023 जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे खिलाड़ियों के चोटिल होने की संख्या भी बढ़ती जा रही है. खिलाड़ियों की इंजरी जहां टीम की ताकत को घटा रही है वहीं विश्व कप के रोमांच को भी कम कर रही है. हां इसका फायदा उन खिलाड़ियों को हो रहा है जो किसी न किसी वजह से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में शामिल नहीं हो पाए थे. एक ऐसे ही खिलाड़ी की विश्व कप में बैकअप प्लेयर के रुप में एंट्री हुई है. ये प्लेयर विराट कोहली का करीबी है.

World Cup 2023 में इस खिलाड़ी का बैकअप बनाया गया

World Cup 2023: Matt Henry
Matt Henry

1 नंवबर 2023 को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का मैच हुआ. मैच के दौरान न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा. तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) इंजर्ड हो गए और अपने 10 ओवर का कोटा पूरा नहीं कर सके. मैच के दौरान हेनरी की इंजरी का घाटा कीवी टीम को हुए और उनकी जगह जिन गेंदबाजों ने ओवर फेंके उन्हें काफी मार पड़ी. न्यूजीलैंड ने मैट हेनरी के बैकअप के रुप में काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) के टीम शामिल किया है. अगर हेनरी जल्द रिकवर नहीं करते हैं तो फिर जैमिसन को स्कवॉड में शामिल कर लिया जाएगा.

IPL से बटोरी थी सुर्खियां

Kyle Jamieson
Kyle Jamieson

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में मेट हेनरी के बैकअप के रुप में टीम शामिल किए गए काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) IPL की वजह से सुर्खियों में आए थे. 2021 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 15 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में खरीदा था. IPL के 9 मैचों में 9 विकेट लेने वाले जैमिसन अब चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं.

अंतराष्ट्रीय करियर

Kyle Jamieson
Kyle Jamieson

काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. 28 साल के इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के लिए 16 टेस्ट मैचों में 372 रन बनाने के अलावा 72 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 13 वनडे मैचों में 83 रन बनाने के अलावा 14 विकेट उनके नाम हैं. अगर मैट हेनरी (Matt Henry) विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर होते हैं तो बड़े स्टेज पर खुद की क्षमता को साबित करने का काइल जैमिसन के पास अच्छा मौका होगा.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: विश्व कप 2023 के बीच टीम को लगा तगड़ा झटका, एक साथ बाहर हुए यह 2 मैच विनर खिलाड़ी

यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, सूर्या-अय्यर और सिराज की छुट्टी, इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री

Tagged:

World Cup 2023 Kyle Jamieson Matt Henry New Zealand cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.