ODI Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम का वनडे फॉर्मेट में दबदबा कायम है, श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ करने के बाद घरेलू सीरीज में न्यूज़ीलैंड को भी टीम इंडिया ने धर दबोचा है। आज यानि 21 जनवरी को दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसे जीतकर भारत ने आईसीसी वनडे रैंकिंग (ODI Ranking) में लंबी छलांग लगाने के साथ ही न्यूज़ीलैंड का बड़ा नुकसान कर दिया है। इस लेख के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि आईसीसी की ओर से जारी की जाने वाले वनडे रैंकिंग के ताजा हालात क्या है?
न्यूज़ीलैंड ने गंवाया नंबर-1 का ताज
दरअसल, भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले से पहले न्यूज़ीलैंड आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बनी हुई थी। इसके बाद दूसरे नंबर इंग्लैंड काबिज थी। लेकिन अब कीवी टीम की हार के बाद इंग्लैंड नंबर-1 हो गई है तो वहीं न्यूज़ीलैंड खिसककर दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है। मजेदार बात ये है कि दोनों टीमों के रेटिंग पॉइंट बराबर है, यहां तक की भारत भी 113 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है।
गौरतलब है कि भारत ने दोनों टीमों के मुकाबले ज्यादा मैच खेले हैं। अब टीम इंडिया को वनडे रैंकिंग का ताज अपने सिर पर सजाने के लिए न्यूज़ीलैंड को 24 जनवरी को होने वाले आखिरी वनडे में भी मात देनी होगी। इसके साथ ही बात की जाए अन्य मजबूत टीमों की तो आईसीसी वनडे रैंकिंग में चौथे और पांचवे स्थान पर क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज रद्द करने के चलते दक्षिण अफ्रीका की टीम फिलहाल 6वें स्थान पर बैठी हुई है।
टीम इंडिया ने 8 विकेटों से जीता एक तरफा मुकाबला
इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो, यह पहला मौका था जब रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में कोई वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया हो। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद मेहमानों को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, जहां गेंदबाजों ने कीवी पर शिकंजा कस दिया। पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने फिन एलन को चलता कर दिया।
देखते ही सिर्फ 15 रन के संयुक्त स्कोर पर न्यूज़ीलैंड ने 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया। अंत में ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सेंटनर की पारी के बूते मेहमानों ने गिरते-पड़ते 108 रन बनाए। जिसे बड़ी आसानी से भारत ने रोहित शर्मा के 51 और शुभमन गिल के 40 रनों की मदद से सिर्फ 20.1 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें - “मुझे वो बिल्कुल नहीं पसंद”, मोहम्मद शमी को मैच के दौरान इससे होती है चिढ़न, दूसरे ODI के बाद खोला बड़ा राज