भारत का उन्मुक्त चंद बना ये न्यूजीलैंड क्रिकेटर, टीम से गद्दारी कर अचानक इस देश से क्रिकेट खेलने का किया ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
new zealand cricketer cam fletcher will now play for auckland cricket

New Zealand Cricket: नेशनल टीम की तरफ से खेलने की संभावनाओं के बावजूद न्यूजीलैंड (New Zealand) के विकेटकीपर बल्लेबाज कैम फ्लेचर (Cam Fletcher) ने अब क्षेत्रिय टीम की तरफ से खेलने की घोषणा की है. किसी क्रिकेटर द्वारा नेशनल टीम से न खेलने का फैसला लेना आसान नहीं होता है और कैम फ्लेचर के लिए भी ऐसा ही था. लेकिन उन्होंने ये फैसला करियर को लंबा करने और स्थिरता लाने के लिए लिया है. उन्होंने बताया है कि वे भविष्य में किस टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.

इस टीम की तरफ से खेलेंगे फ्लेचर

Cam Fletcher

कैम फ्लेचर (Cam Fletcher) ने घोषणा की है कि वे अब ऑकलैंड क्रिकेट के लिए खेलते हुए दिखेंगे. बता दें कि ये विकेटकीपर बल्लेबाज पूर्व में न्यूजीलैंड क्रिकेट की ए टीम की तरफ से खेल चुका है. साथ ही न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट टीम के लिए भी इनका चयन हुआ था. फऱवरी 2022 में कैम फ्लेचर को साउथ अफ्रीका और मई 2022 में इंग्लैंड दौरे के लिए चयन हुआ था. हालांकि इन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.

फैसले की वजह

Cam Fletcher

कैम फ्लेचर (Cam Fletcher) ने ऑकलैंड की तरफ से खेलने की घोषणा भविष्य को सोचकर की है. मौजूदा दौर में न्यूजीलैंड के पास डेवन कॉन्वे और टॉम लैथम जैसे दो जबरदस्त विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ये दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज कैम फ्लेचर के हम उम्र ही हैं. इसलिए इन दोनों के रहती फ्लेचर को मौका मिलना मुश्किल है और यही वजह है कि उन्होंने ऑकलैंड की तरफ से खेलने का फैसला लिया है.

कैम फ्लेचर का करियर

Cam Fletcher

30 साल के कैम फ्लेचर (Cam Fletcher) न्यूजीलैंड (New Zealand)  की अंडर-19 टीम की तरफ से खेल चुके हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अबतक 79 फर्स्ट क्लास, 71 लिस्ट ए और 95 टी 20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास में 6 शतक लगाते हुए 3372 रन, लिस्ट ए में 4 अर्धशतक लगाते हुए 1178 रन और 10 अर्धशतक की सहायता से टी 20 में 1778 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज को जीत दिलाएगा 54 साल का खिलाड़ी, टीम इंडिया के खिलाफ विंडीज टीम में हुआ शामिल

New Zealand cricket team