IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले बदल गया गेंदबाजी कोच, 252 विकेट लेने वाले को मिली बड़ी जिम्मेदारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले बदल गया गेंदबाजी कोच, 252 विकेट लेने वाले को मिली बड़ी जिम्मेदारी

IND vs BAN के जरिए टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाली है। लगभग सात महीने से भारतीय खिलाड़ी इस फॉर्मेट में नजर नहीं आए हैं। भारत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में खेला था। बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम टेस्ट में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से भिड़ेगी।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा। लेकिन इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने अपने बॉलिंग कोच में बदलाव करने का फैसला किया है।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा बॉलिंग कोच

  • 19 सितंबर से शुरू होने वाली IND vs BAN टेस्ट सीरीज का समापन अक्टूबर में होगा। 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दूसरा और आखिरी मुकाबले खेला जाएगा।
  • लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्शन में नजर आने वाली है। भारतीय खिलाड़ियों को अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है।
  • IND vs NZ टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से भारत में होगा। हालांकि, इससे पहले क्रिकेट बोर्ड ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव करने का बड़ा फैसला लिया है।

टीम के लिए खेल चुका है 7 वर्ल्ड कप

  • दरअसल, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अचानक अपना गेंदबाजी कोच बदल दिया है। उन्होंने IND vs NZ टेस्ट सीरीज से पहले इस पद की जिम्मेदारी पूर्व तेज गेंदबाज जैकब ओरम (Jacob Oram) को दी है।
  • जैकब ऑरम का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने कीवी टीम के लिए तीन वनडे और चार टी20 आईसीसी वर्ल्ड कप खेले हैं। 46 वर्षीय दिग्गज गेंदबाज का कार्यकाल 7 अक्टूबर से शुरू होगा।
  • मालूम हो कि जून में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान जैकब ऑरम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच की भूमिका निभाई थी।

शानदार रहा है क्रिकेट करियर

  • इसके अलावा वह आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जैकब ऑरम को कोच नियुक्त करते हुए कहा कि,
  • ‘‘पिछले साल बांग्लादेश के टेस्ट दौरे पर, फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के साथ हाल में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम के गेंदबाजी कोच के तौर पर टीम की मदद करने के बाद 229 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके जैकब ओरम आधिकारिक रूप से न्यूजीलैंड के सहयोगी स्टाफ में शामिल होंगे.’’
  • जैकब ऑरम ने न्यूजीलैंड के लिए 33 टेस्ट मैच खेलते हुए 1780 रन बनाए और 60 विकेट झटकी। 160 वनडे मैच में उनके नाम 2434 रन और 173 विकेट दर्ज हैं। 36 टी20 में उन्होंने 474 रन बनाने के साथ-साथ 19 सफलताएं हासिल की।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के दोस्त का जलवा जलजला, बुढापे में गेंद से ढा रहे कहर, महज 16 रन देकर झटके 3 विकेट

यह भी पढ़ें: तिरंगे को धोखा देकर अचानक कनाडा टीम में शामिल हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, कोहली-रोहित जैसा था टैलेंट

indian cricket team New Zealand cricket team IND vs BAN IND vs BAN 2024