Covid-19 महामारी की दूसरी लहर से भारत में खौफ का सबब है। मगर कोविड-19 के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को भारत के मैदानों पर आयोजित करने का फैसला किया और 9 अप्रैल शुक्रवार से टूर्नामेंट का आगाज हो गया है। मगर इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New zealand) के खिलाड़ियों के लिए बुरी खबर आई है, क्योंकि अब उनका अपने देश वापस लौटने पर खतरे बने है।
New zealand खिलाड़ियों को लगा झटका
आईपीएल में दुनियाभर के विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इंग्लैंग, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, New zealand से हिस्सा लेते हैं। किवी टीम के खिलाड़ी आईपीएल 2021 में हिस्सा लेने भारत आ चुके हैं। मगर इस बीच उनके लिए एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर उनकी चिंता बढ़ गई होगी।
न्यूजीलैंड में रविवार से भारत से आने वाले यात्रियों के लिए प्रतिबंध लागू हो रहा है जिसके कारण इंडियन प्रीमियर लीग में भाग ले रहे उनके खिलाड़ियों को मई-जून में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज और फिर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए सीधे ब्रिटेन जाना पड़ सकता है। केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमीसन, जेम्स नीशम, एडम मिल्ने, मिचेल सैंटनर, फिन एलेन, लॉकी फर्ग्यूसन आईपीएल का हिस्सा हैं।
भारत में तेजी से बढ़ रहा Covid-19
Covid-19 के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना लगभग 1 लाख नए मामले दर्ज हो रहे हैं। जिसके चलते अब न्यूजीलैंड ने भारत के साथ यात्रा प्रतिबंध लगाया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के सार्वजनिक मामलों के प्रबंधक रिचर्ड ब्रुक ने ‘न्यूजीलैंड हेराल्ड’ ने कहा,
"हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के संपर्क में हैं, क्योंकि टूर्नामेंट लंबा चलेगा। भारत में कोविड-19 के बढते मामलों के कारण न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने गुरुवार को 11 से 28 अप्रैल को भारत से यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया है।"
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में आमने-सामने होंगी टीमें
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है। ये मैच इंग्लैंड के साउथैम्पटन मैदान पर 18 जून से खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगी ताकि वह पहला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम कर सकें।