वीडियो- आउट होने के बाद केन विलियम्सन और अम्पयार के बीच हुआ कुछ ऐसा कि थर्ड अम्पायर ने किया बचाव

Published - 25 Oct 2017, 05:34 PM

खिलाड़ी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच बुधवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू हुआ। मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच को जीतकर सीरीज में शानदार शुरूआत करने वाली मेहमान टीम न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस अपने नाम किया। केन विलियम्सन ने सीरीज को यहीं पर अपने नाम करने के इरादें से पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

गुप्टिल और मुनरो ने की कीवि टीम की पारी की शुरूआत

पहले वनडे मैच में बाद में बल्लेबाजी करते हुए 280 रनों के टारगेट का पीछा कर शानजार 6 विकेट से जीत हासिल करने वाली कीवि टीम ने यहां पर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और उनके सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो और मार्टिन गुप्टिल पारी की शुरूआत करने उतरे।

कीवि टीम की खराब शुरूआत, गुुप्टिल सस्ते में आउट

न्यूजीलैंड की टीन ने पिछले मैच में टारगेट के हिसाब से बल्लेबाजी करते हुए एक सधी हुई शुरूआत की थी लेकिन पुणे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम अच्छी शुरूआत नहीं कर सकी और कीवि टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल तीसरे ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर अपनी टीम के 20 रनों के स्कोर पर ही विकेट के पीछे धोनी को कैच थमाकर चलते बने मार्टिन गुप्टिल केवल 11 रन ही बना सके।

केन विलियम्सन भी नहीं कर सके कोई कमाल

मार्टिन गुप्टिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन पहुंचे। पहले मैच में फ्लॉप रहने के बाद केन विलियम्सन से इस मैच में एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी। कीवि कप्तान केन विलियम्सन ने धीमी शुरूआत की लेकिन विलियम्सन जैसे -तैसे तीन रन के स्कोर पर ही पहुंचे थे कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5.4 ओवर में एलबीडब्ल्यू कर दिया। पेड पर लगते ही बुमराह और भारतीय टीम ने जोरदार अपील की जिसे अपायर से सही माना और विलियम्सन को आउट करार दे दिया।

इस तरह एलबीडब्ल्यू पर डीआरएस में फंसे भी विलियम्सन

केन विलियम्सन को एलबीडब्ल्यू पर संस्पेंस था इसी कारण से उन्होनें अपंयार के फैसले को चुनौती देते हुए डीआरएस की मांग की लेकिन धर्ड अंपायर ने भी मैन अंपायर के फैसले को सही मानते हुए आउट दिया। इससे केन विलियम्सन की पारी एक बार फिर कोई कमाल नहीं कर सकी।

https://twitter.com/FaizalKhan4201/status/923111222773350400?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fwp-admin%2Fpost.php%3Fpost%3D152112%26action%3Dedit

Tagged:

Virat Kohli india cricket team kane williamson