टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड ने रची बड़ी साजिश, टीम इंडिया के इस दिग्गज को बनाया बैटिंग कोच 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
New Zealand Board appointed former team india legend Vikram Rathour as batting coach for the one off test against afghanistan

Team India: न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम भारत के दौरे पर आना है. जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. लेकिन, न्यूजीलैंड इस सीरीज से पहले भारत के दौरे पर है. जहां उन्हें ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान के साथ 1 टेस्ट खेलना है. इस दौरान कीवी टीम ने टीम इंडिया (Team India) के इस दिग्गज को अपनी टीम का बैटिंग कोच नियुक्त कर बड़ा षड्यंत्र रचा है.

न्यूजीलैंड ने Team India के इस पूर्व दिग्गज को बनाया बैटिंग कोच

  • अफगानिस्तान के खिलाफ 9 सितंबर से खेला जाने वाले एक मात्र टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम भारत पहुंच चुकी है.
  • कीवी टीम ने इस टेस्ट के लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. इस बीच न्यूजालैंड ने एक खबर फैंस के साथ साझा की है.
  • जिसे भारतीय फैंस न्यूजीलैंड की चाल मान रहे हैं. क्योंकि, अगले महीने कीवी खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) के साथ भारत में 3 मैचों टेस्ट सीरीज खेलनी है.
  • उसके पहले न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने जाने वाले टेस्ट के लिए विक्रम राठौर को बैटिंग कोच नियुक्त कर लिया है.
  • बता दें कि विक्रम राठौर टी20 विश्व कप 2024 में राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले कॉचिंग स्टॉप का हिस्सा रहे थे.

ब्लैककैप्स ने एक्स पर दी बड़ी जानकारी

न्यूजीलैंड के स्पिनर बॉलिंग कोच सकलैन मुश्ताक का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. उनकी जगह श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाद रंगना हेराथ को नया बॉलिंग कोच चुना है जो एशिया कंडीशन में न्यूजीलैंड के लिए काफी किफायती साबित हो सकते हैं. ब्लैककैप्स के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा,

''रंगना हेराथ को एशिया में होने वाले तीन टेस्ट मैचों के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है, जबकि पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर अफगानिस्तान के खिलाफ नोएडा में होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए ब्लैककैप्स में शामिल हो गए हैं.''

IND vs NZ टेस्ट सीरीज शेड्यूल यहां देखे

संख्या क्रम                दिनाक                     स्थान

पहला टेस्ट :              16 अक्टूबर             एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलुरू

दूसरा टेस्ट :              24 अक्टूबर             महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे

तीसरा टेस्ट :           1 नवंबर                    वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

यह भी पढ़े: बोर्ड ने अचानक लिया चौंकाने वाला फैसला, गौतम गंभीर की छुट्टी होते ही इस दिग्गज को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

New Zealand cricket team Vikram rathour