New Update
T-20 World Cup 2024: जहां एक तरफ टी-20 विश्व कप 2024 में शानदार मुकाबले खेले जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर एकतरफा मुकाबला भी देखनो को मिल रहा है. 14 जून को मेगा इवेंट में न्यूज़ीलैंड बनाम यूगांडा के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में यूगांडा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए खासा निराश किया. टीम 40 रनों पर ही सिमट गई, लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी बल्लेबाज़ों ने पावर प्ले में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. न्यूज़ीलैंड की ओर से टिम साउथी की ओर से शानदार गेंदबाज़ी देखी गई थी.
यूगांडा की खराब बल्लेबाज़ी
- इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूगांडा ने खराब प्रदर्शन किया. टीम को खराब शुरुआत मिली. इसके बाद टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज़ खाता भी नहीं खोल सके.
- सलामी बल्लेबाज़ रौनक पटेल ने 20 गेंद में 2 रन बनाए. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ सिमोन सेसाज़ी ने 0 रन बनाए.
- इसके अलावा नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे रॉबिन्सन ओबुया पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जबकि अल्पेश रामजनी भी गोल्डेन पर पवेलियन लौटे.
- टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन केनेथ वैसवा ने बनाए. उन्होंने 18 गेंद में 11 रनों की पारी खेली. यूगांडा की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसकी वजह से इस टीम ने 18.4 ओवर में 40/10 रन बनाए.
पावर प्ले में न्यूज़ीलैंड ने मारी बाज़ी
- 41 रनों के सामान्य लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड ने पावर प्ले में ही धाकड़ बल्लेबाज़ी कर यूगांडा के गेंदबाज़ों को पस्त कर दिया. सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे फिन एलन ने 17 गेंद में 9 रन बनाए.
- जबकि डेवॉन कॉन्वे ने 15 गेंद में 4 चौके की मदद से 22 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि रचिन रवींद्र ने नाबाद 1 गेंद में 1 रन बना कर टीम को 5.2 ओवर में 41/1 जीत दिला दी.
T-20 World Cup 2024: कीवी गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन
- न्यूज़ीलैंड की ओर से टिम साउथी सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 4 ओवर में 4 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया. जबकि ट्रेंट बोल्ट ने भी 4 ओवर के स्पेल में 7 कन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया.
- मिचेल सैंटनर और रचिन रवींद्र को भी 2 विकेट मिला. वहीं यूगांडा की ओर से रियाज़त अली शाह को केवल 1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के साथ ही आयरलैंड ने इन 2 टीमों का भी किया काम खराब, सुपर-8 से बाहर होने पर कर दिया मजबूर
ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप 2024 में USA ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को किया बाहर, भारत के साथ सुपर-8 में ली एंट्री