NZ vs PAK: 344 के मिले लक्ष्य चेज़ में पाकिस्तान को आ गई नानी याद, बाबर-सलमान की पारी बर्बाद, न्यूजीलैंड ने 73 रनों से थमाई शर्मनाक हार

मैकलीन पार्क, नेपियर में शनिवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान को 73 रनों का सामना करना पड़ा.

author-image
Rubin Ahmad
New Update
NZ vs PAK Match Report

NZ vs PAK Match Report Photograph: ( Google Image )

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (PAK vs NZ) के बीच मैकलीन पार्क, नेपियर में शनिवार को 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जवाब में बैटिंग के लिए आई मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 271 रन ही बना सकी और 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में पाकिस्तान को चटाई धूल

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में पाकिस्तान को चटाई धूल
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में पाकिस्तान को चटाई धूल Photograph: ( Google Image )

पाकिस्तान (NZ vs PAK) को सलमान आगा की कप्तानी न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 शर्मनाक हार मिली थी. वहीं वनडे सीरीज में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में कुछ नहीं बदला. पहलेच मैकलीन पार्क, नेपियर में शनिवार को खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान को 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 

पाकिस्तान 300 गेंदों में 344 रन चाहिए थे जो आसानी से चेज हो जाने चाहिए थे. क्योंकि, सीनियर खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा थे. लेकिन, पाकिस्तान टीम ब्लैंडर करने के लिए जानी जाती है और ठीक ऐसा किया. एक समय लग रहा था कि पाकिस्तान कंट्रोल में है. मैच आसानी से जीत लेगी. लेकिन, सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम एक बार फिर मैच जीताने से चूक गए.

बाबर ने 78 रनों की पारी खेली और रिजवान ने 30 रन बनाए. लेकिन, टीम की नैय्या पर नहीं लगा सके. हालांकि, सलमान आगा ने 58 रनों की पारी खेली. दूसरे छोर के उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिलाय. बचा दे कि लोअर  ऑर्डर में बैटिंग के लिए आए तैय्यब ताहिर ने 1 और इरफान खान अपना खाता भी नहीं खोल सके. बता दें कि 255 रनों पर 5 विकेट थे और 271 रनों पर पूरी पाक टीम ऑल आउट हो गई. 

NZ vs PAK: मार्क चैपमैन और ड्वोन मिचेल ने पाक गेंदबाजों की लगाई क्लास 

 न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की गेंदबाजी एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं. क्योंकि,नसीम शाह, हारिस रऊफ के रहते हुए स्कोर बोर्ड पर 344 रनों टारगेट देखने को मिला. कीवी बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजों की जमकर खबर ली. इस दौरान इरफान खान गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए, उन्होंने 5 ओवर्स में 51 रन लुटा दिए. हालांकि उनके खाते में 3 विकेट जरूर आए. नसीम शाह ने 10 ओवर में 60 रन दिए.

बता दें पहले वनडे मैच मेंन्यूजीलैंड के शुरुआत कोई खास नहीं मिली. सलामी जोड़ी विल यंग 1 और निक कैली 15 रन बनाकर चलते. तीसरे नंबर बैटिंग के लिए हेनरी निकोल्स ने 11 रन बनाए. लेकिन, टीम के सबसे भरोसेमंद मार्क चैपमैन टीम की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरे उन्होंने 111 गेंदों में 132 रन की शतकीय पारी खेली. जबकि ड्वोन मिचेल ने 76 और मुहम्मद अब्बास ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

NZ vs PAK: नाथन स्मिथ ने 4 विकेट लेकर पाक बैक फुट पर धकेला

पाकिस्तान की टीम को स्टार्ट काफी अच्छा मिला. अब्दुल्ला शफीक और उस्मान खान ने शानदार शुरुआत दिलाई पहले विकेट के लिए 81 रनों की पार्टनरशिप हुई . वहीं मध्य क्रम में बाबर आजम 78 रनों की पारी खेलकर टीम को मैच में बनाए रखा. बता दें कि 249 रनों पर सिर्फ 4 विकेट थे. सलमान आगा के आउट होने के बाद, ऐसी भगदड़ मची कि 271 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गई. जिसमें न्यूजीलैंड ऑलरा उंडर ने नाथन स्मिथ ने अहम योगदान दिया. उन्होंने 8.1 ओवर्स में 60 रन देकर पाकिस्तान के 4 बड़े खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई.

यह भी पढ़े: जो विराट कोहली अपनी कप्तानी में कभी नहीं कर पाए, वो रजत पाटीदार ने कर दिखाया, कमान संभालते रचा ये बड़ा इतिहास

Michael Bracewell babar azam Mohammad Rizwan NZ vs PAK