NZ vs PAK: 16 छक्के-12 चौके..., फिन एलन की शतकीय आंधी में उड़ा पाकिस्तान, 45 रन से न्यूजीलैंड ने बाबर सेना को थमाई शर्मनाक हार

author-image
Nishant Kumar
New Update
new zealand beat pakistan by 45 runs in nz vs pak 3rd t20 match

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला गया, जिसे मेजबान टीम ने 45 रनों से जीत लिया. पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत में सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने अहम भूमिका निभाई. इस मैच में उनकी तूफानी बल्लेबाजी कीवी टीम की जीत की सूत्रधार बनी. पांच मैचों की सीरीज में लगातार तीन मैच हारने के बाद पाकिस्तान सीरीज भी हार गया है. कैसा रहा तीसरे मुकाबले का हाल, आइये जानते हैं.

NZ vs PAK तीसरे मैच में फिन एलन ने खेली 137 रन की तूफानी पारी

Finn Allen Century Against SCO

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (NZ vs PAK) तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. साथ ही कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. हालाँकि, उनका फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए. इस दौरान फिन एलन ने पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया. एलन ने तूफानी पारी खेली और 62 गेंदों में 137 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 16 छक्के देखने को मिले.

पाकिस्तान की गेंदबाजी रही फ्लॉप

Haris Rauf Haris Rauf

इसके अलावा मेजबान टीम के लिए सीफर्ट ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए. सीफर्ट के अलावा अन्य बलेबाजों का भी छिटपुट योगदान रहा. पाकिस्तान (NZ vs PAK )की गेंदबाजी की बात करें तो वह पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 2 विकेट लिए. हालाँकि, वे सबसे महंगे भी साबित हुए. रऊफ ने 4 ओवर में 60 रन दिए. रऊफ के अलावा बाकी सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी रही फ्लॉप

न्यूजीलैंड से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम (NZ vs PAK )बल्लेबाजी में भी फ्लॉप नजर आई. बाबर आजम को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज मैदान पर बड़ी पारी नहीं खेल सका. बाबर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. बाबर की इस पारी में 8 चौके और एक छक्का शामिल था. मोहम्मद रिजवान ने 20 गेंदों में 24 रन बनाए. फखर जमान ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए. नवाज ने 15 गेंदों का सामना किया और 28 रन बनाए. नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी.

न्यूजीलैंड ने सीरीज पर जमाया कब्जा

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (NZ vs PAK )के तीसरे मैच में कीवी टीम की गेंदबाजी की बात करें तो टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. उनके अलावा सभी गेंदबाजों ने 1 विकेट लिया. गौरतलब है कि पांच मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी हार है. सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 46 रन से जीत दर्ज की थी. न्यूजीलैंड ने दूसरा मैच 21 रन से जीता. अब तीसरा मैच 45 रनों से जीत लिया है. इस मुताबिक कीवी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है.

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत छोड़ने वाले हैं दिल्ली कैपिटल्स का साथ, अब इस फ्रेंचाईजी का थामेंगे हाथ! खुद दिए बड़े संकेत

babar azam Pakistan Cricket Team New Zealand cricket team NZ vs PAK Finn Allen