New Update
PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 5 मैचों की टी 20 सीरीज के चौथे मैच में न्यूजीलैंड ने 4 रनों से हरा दिया. कमजोर मानी जा रही न्यूजीलैंड ने बड़े खिलाड़ियों से भरी पाकिस्तान को हराकर टीम और पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया. न्यूजीलैंड ने जीत के लिए पाकिस्तान को 179 रन का लक्ष्य दिया था. पाकिस्तान टीम 174 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. आईए इस मैच पर नजर डालते हैं...
PAK vs NZ: रॉबिंसन और फॉक्सफोर्ट की शानदार पारी
- पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टिम रॉबिंसन और फॉक्सफोर्ट की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे.
- रॉबिंसन ने 36 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 51 रन बनाए. फॉक्सफोर्ट ने 26 गेंदों पर 3 छक्के लगाते हुए 34 रन बनाए.
- टॉम ब्लंडेल ने 15 गेंदों में 28 और कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 20 गेंदों पर 27 रन बनाए.
- पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए.
PAK vs NZ: फखर जमान की पारी गई बेकार
- 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. साईम अयूब 20, बाबर आजम 5, उस्मान खान 16, और शादाब खान 7 रन बनाकर आउट हो गए.
- फखर जमान एकमात्र बल्लेबाज रहे जो पाक को मैच में वापस लाए. जमान ने 45 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 61 रन बनाए.
- उनकी ये पारी पाकिस्तान को जीत नहीं दिला सकी. जमान का विकेट गिरने के बाद अब्बास अफरीदी और उसामा मीर के विकेट जल्दी जल्दी गिर गए.
- आखिरी दो ओवरों में पाक को जीत के लिए 28 रन की जरुरत थी. ईमाद वसीम ने 11 गेंदों पर 22 रन बनाकर टीम को जीताने की कोशिश की लेकिन वे सफल नही हो सके .
- न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओरुक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि बेन सियर्स ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. ब्रेसवेल और नीशम को 1-1 विकेट मिले.
PAK vs NZ: पाकिस्तान पर सीरीज हार का खतरा
- 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था. दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने 7 विकेट से हरा दिया था.
- तीसरे और चौथे मैच में न्यूजीलैंड ने जबरदस्त पलटवार करते हुए पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और सीरीज में लीड बना ली.
- तीसरे टी 20 को कीवी टीम ने 7 विकेट से और चौथे मैच को 4 रन से जीता.
- जिस तरह का प्रदर्शन न्यूजीलैंड ने किया है उसे देखते हैं ऐसा लगता है कि वे 5 वां मैच भी जीतकर पाकिस्तान को सीरीज में 3-1 से शिकस्त दे सकते हैं.