NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 12 जनवरी से हो चुका है. पहला मुकाबला मेज़बान न्यूज़ीलैंड ने अपने नाम करते हुए सीरीज़ पर 1-0 की बढ़त बनाई थी. दूसरा मुकाबला सेडॉन पार्क हैमिल्टन में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता पेश किया. न्यूज़ीलैंड ने भी पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कमाल का खेल दिखाया और एक मज़बूत लक्ष्य पाकिस्तान को दिया. मैच काफी रोमांच से भरपूर था. ऐसे में आईए डालते हैं मैच की रिपोर्ट पर एक नज़र....
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी
इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए थे. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज़ फिन ऐलन ने बनाए. उन्होंने 41 गेंद में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए थे. इसके अलावा टीम के सभी बल्लेबाज़ों ने छोटी-छोटी पारियां खेलीं. डेवॉन कॉन्वे ने 20 रनो का योगदान दिया, जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान केन विलियमसन 15 गेंद में 26 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. उनकी घुटने में चोट लग गई थी. उनके अलावा मिचेल सेंटनर ने भी 25 रनों का योगदान दिया.
पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने किया निराश
195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लबाज़ सईम अयूब ने 1 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिज़वान ने 5 गेंद में 7 रनों की पारी खेली. वहीं फखर ज़मान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 25 गेंद में 5 छक्के और 3 चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेली. हालांकि अंत में वे बोल्ड हो गए. इसके अलावा बाबर आज़म ने भी 43 गेंद में 66 रनों की पारी खेली. वहीं इफ्तिखार अहमद ने भी निराश किया. उन्होंने 8 गेंद में 4 रन बनाए. इसके अलावा आमिर जमाल ने 9 रन जबकि आज़म खान ने 2 रनों की पारी खेली. अंत में पाकिस्तान को मुकाबला 21 रनों से गंवाना पड़ गया.
हारिस रऊफ को मिली तीन सफलताएं
पाकिस्तान गेंदबाज़ इस मैच में काफी महंगे साबित हुए. पाक की ओर से सबसे ज्यादा विकेट हारिस रऊफ ने झटके. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 38 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किया. जबकि अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट अपने नाम किया. न्यूजीलैंड की ओर से एडेम मिल ने 4 ओवर में 33 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! एक साथ 7 विकेटकीपर को मिला चांस, फ्लॉप खिलाड़ी बना कप्तान
यह भी पढ़ें: ‘वो मेरे लिए भगवान हैं….’ रोहित-कोहली या द्रविड़ को नहीं बल्कि इस दिग्गज को दिया रिंकू सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय