इंग्लैंड क्रिकेट टीम और New Zealand के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम एक बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है। जिस तरह से कीवी खिलाड़ी प्रदर्शन कर रही है, वाकई वह टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है। हालांकि एजबेस्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम इतिहास रचने में कामयाब हुई है, क्योंकि बल्लेबाजों ने अपनी क्लास दिखाते हुए शानदार बल्लेबाजी की, जिसके चलते अब ये मैच ऐतिहासिक हो गया है।
टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम का बोलबाला देखने को मिल रहा है। इस मैच में कुछ ऐसा हुआ है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
एजबेस्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी में तीन बल्लेबाजों ने 80 से ज्यादा का स्कोर बनाया। टीम के तीन बल्लेबाज 80 से 89 के बीच आउट हुए। टेस्ट क्रिकेट में ये सिर्फ 6वां मौका है जब ऐसा हुआ है। लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जो ऐतिहासिक काम किया वो ये था, कि पहली बार टेस्ट क्रिकेट की किसी पारी में दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर के बल्लेबाजों ने 80-89 के बीच रन बनाए।
New Zealand के बल्लेबाज हुए 80-89 के बीच आउट
New Zealand क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज डेवन कॉन्वे ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए 12 चौकों की मदद से 80 रन बनाए। वहीं केन विलियमसन की जगह इस टेस्ट में खेल रहे विल यंग तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए। उन्होंने भी 82 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल रहे।
इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए New Zealand के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने एंट्री मारी और उन्होंने भी पिछले दोनों बल्लेबाजों जैसा काम किया। टेलर ने 139 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से 80 रन बनाए।
New Zealand बड़ी जीत की ओर अग्रसर
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में New Zealand क्रिकेट टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 303 रन बनाए, जवाब में कीवी टीम ने 388 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 122 के स्कोर पर 9 विकेट खो चुकी है और दो दिन का खेल बचा है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की कीवी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह दूसरे मैच में एक बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं। बता दें, पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था।