IND vs AFG सीरीज खत्म होते ही 16 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज ने लिया संन्यास, सदमे में करोड़ों फैंस

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs AFG सीरीज खत्म होते ही 16 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज ने लिया संन्यास, सदमे में करोड़ों फैंस

IND vs AFG: जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया ने अपनी आखिरी टी20 सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेली है. भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली गई टी20 सीरीज में मेजबान टीम भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की. इस सीरीज के खत्म होते ही विश्व क्रिकेट में भूचाल आ गया है. क्योंकि 16 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. खिलाड़ी के अचानक फैसले ने फैंस को चौंका दिया है. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है.

IND vs AFG सीरीज के बाद इस बल्लेबाज ने लिया संन्यास

hamish

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG)टी20 सीरीज के बाद जिस खिलाड़ी ने संन्यास लिया है वह कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. कीवी बल्लेबाज ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की.

हामिश रदरफोर्ड ने कहा: "ओटागो के लिए खेलना और इस प्रतिष्ठित प्रांत का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है. हालांकि न्यूजीलैंड के लिए खेलना हमेशा एक सपना था, लेकिन क्रिकेट ने मुझे और मेरे परिवार को जो अवसर दिए हैं, उनके लिए मैं आभारी हूं. मैं मैंने इसके हर मिनट को पसंद किया है. मैं पूरे प्रांत में परिवार और दोस्तों, साथी खिलाड़ियों, कोचों और समर्थकों से मिले समर्थन की सराहना करता हूं."

इस दिन दिग्गज कीवी बल्लेबाज आखिरी बार मैदान पर नजर आएंगे

publive-image

ऐसा लग रहा है कि भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी चल रही है. इस बीच हामिश का अपने 16 साल पुराने क्रिकेट करियर को खत्म करने का फैसला सभी फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला है. आपको बता दें कि वह अगले हफ्ते सुपर स्मैश टूर्नामेंट में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाफ अपनी घरेलू टीम ओटागो के लिए आखिरी बार मैदान पर नजर आएंगे.

हामिश रदरफोर्ड ने 2008 में किया था डेब्यू

हामिश ने अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत साल 2008 में रदरफोर्ड में की थी, जिसमें उन्होंने 130 मैच खेले और 7863 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 40 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिलीं. 130 प्रथम श्रेणी मैचों में न्यूजीलैंड के लिए खेले गए 16 टेस्ट भी शामिल हैं.

रदरफोर्ड ने न्यूजीलैंड के लिए लाल गेंद प्रारूप में अपने पहले टेस्ट में 171 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद उनका करियर ज्यादा आगे नहीं बढ़ सका. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के लिए वनडे और टी20 मैच भी खेले हैं.  उनके नाम 4 वनडे में 15 रन और 8 टी20 में 151 रन हैं.  हालांकि, उन्होंने अपने लिस्ट ए करियर में 4326 और टी20 में 4279 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : भारत आने से पहले ही डर गया इंग्लैंड के ये बूढ़ा खिलाड़ी, बोले – “हम जो भी कर ले लेकिन…”

New Zealand cricket team