T20 World Cup 2021: फाइनल मुकाबले में ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित इलेवन, कीवी टीम में इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

Published - 13 Nov 2021, 10:48 AM | Updated - 24 Jul 2025, 07:23 AM

T20 World Cup 2021: England ने 13 रनों से जीता मैच, न्यूजीलैंड को मिली हार

T20 World Cup 2021 का फाइनल मुकाबला New Zealand vs Australia के बीच रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच में टॉस जीतने वाली टीम के पास एडवांटेज रहेगा, यदि वह फील्डिंग का फैसला करती है। ऐसे में विपक्षी टीम को स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना होगा, वरना मैच हाथ से फिसल सकता है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको दोनों टीमों की संभावित टीम के बारे में बताते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में नहीं बदलाव की उम्मीद

New Zealand vs Australia
New Zealand vs Australia

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर एक रोमांचक फाइनल मैच में जगह बनाई है। टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं, ऐसे में कप्तान आरोन फिंच बिना बदलाव के साथ फाइनल मैच में उतरना चाहेंगे। फिंच की टीम पिछले मैच वाले प्रदर्शन को दोहराकर अपनी टीम को पहली बार टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जिताना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।

टिम सैफर्ट होंगे अंतिम ग्यारह का हिस्सा

New Zealand vs Australia
New Zealand vs Australia

टी20 विश्व कप फाइनल से ठीक पहले न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें दाएं हाथ में चोट आई और एक्स रे में हाथ टूटने की जानकारी मिली। अब कॉन्वे की जगह टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सेफर्ट को शामिल किया जा सकता है। सेफर्ट के पास 36 T20I मैच खेलने का अनुभव है।

इसके अलावा केन विलियमसन की टीम में और किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है, क्योंकि टीम पूरी तरह से सधी हुई है। हालांकि देखना होगा कि कीवी टीम इस बदलाव के साथ फाइनल मैच में किस तरह प्रदर्शन करती है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), टिम सैफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।

Tagged:

Devon Conway New Zealand Tim Siefert Australia Cricekt Team