IPL 2024 में बेंच गरम कर रहा ये खिलाड़ी अचानक बन गया कप्तान, करोड़ों क्रिकेट फैंस हुए हैरान

Published - 29 Apr 2024, 01:15 PM

IPL 2024 में बेंच गरम कर रहा ये खिलाड़ी अचानक बन गया कप्तान, करोड़ों क्रिकेट फैंस हुए हैरान

IPL 2024: आईपीएल 2024 का धूम धड़ाका जारी है. लीग का आधा से ज्यादा सफर खत्म हो गया है. इस बार भी आईपीएल ने कई युवा खिलाड़ियों को अपनी नई पहचान बनाने का मौका दिया. भारत के कई युवा अनकैप्ड खिलाड़ियों के अलावा दुनिया के स्टार खिलाड़ी भी इस लीग में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कई खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खेलना का मौका मिल रहा तो कई खिलाड़ी प्रतिभा होने के बाद कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण अंतिम एकादश का हिस्सा नही बन पा रहे हैं. आईपीएल 2024 में 8 मैच से बेंच पर बैठे खिलाड़ी को अचानक कप्तानी का ज़िम्मा दिया गया है.

IPL 2024 के दौरान इस खिलाड़ी को दिया गया ज़िम्मा

  • दरअसल आईपीएल 2024 (IPL 2024)के दौरान टी-20 विश्व कप को लेकर कई देश अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं. 29 अप्रैल को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया है.
  • जिसकी कमान केन विलियमसन के कंधो पर दी गई है. विलियमसन आईपीएल 2024 में गुजरात टाइंटस का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें शुभमन गिल की अगुवाई वाली जीटी में अंतिम एकादश में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है.

8 मैच से बाहर हैं Kane Williamson

  • अब तक जीटी ने 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें विलियमसन (Kane Williamson)को दो मैच में ही खेलने का मौका है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 26 रनों की धीमी पारी खेली थी.
  • इसके अलावा एलएसजी के खिलाफ उन्होंने 1 रन बनाए. धीमी बल्लेबाज़ी की वजह से उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल पा रही है. हालांकि न्यूज़ीलैंड बोर्ड ने विलियमसन पर एक बार फिर से भरोसा जताया है.
  • वे चौथी बार टी-20 विश्व कप में न्यूज़ीलैंड की कप्तानी संभालेंगे. इससे पहले विलियमसन 2016,2021 और 2022 टी-20 विश्व कप में कप्तानी संभाल चुके हैं.

टी-20 विश्व कप 2024 के लिए न्यूज़ीलैंड का स्क्वाड

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमेन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, जिम्मी निशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रेस्टनर, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम सऊदी.

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा

Tagged:

team india IPL 2024 T20 World Cup 2024 kane williamson GT 2024