न्यूजीलैंड ने किया वर्ल्ड कप के लिए सबसे मजबूत टीम का ऐलान, भारत के सबसे बड़े दुश्मन समेत इन 2 मैच विनर खिलाड़ी की कराई एंट्री

author-image
Nishant Kumar
New Update
new zealand announced 15 members squad for odi world cup 2023

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब बहुत कम समय बचा है। इसके लिए क्रिकेट के महाकुम्भ के लिए भारत समेत कई टीमें अपने दल का ऐलान कर चुकी है। इस कड़ी में अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने मेगा ईवेंट के लिए कुल 15 खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया है । कैसा है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2023 का स्क्वाड आइए आपको बताए .

केन विलियमसन संभालेंगे World Cup 2023 में टीम कि कमान

Kane Williamson Kane Williamson

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)के लिए अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी केन विलियमसन को टीम कमान सोपी है । मालूम हो केन विलियमसन आईपीएल 2023 के एक मैच में फील्डिंग के दोरान चोटिल हो गए थे । इसके बाद ऐसे कयास लग रहे थे कि दिग्गज के आगामी मेगा ईवेंट में खेलने कि संभावना कम है। केन विलियमसन की गैरमोजूद में कीवी टीम कि कमान टॉम लथम संभाल रहे थे । इस वजह से ऐसा माना जा रहा था आगमी टूर्नामेंट में भी वह कप्तानी करते दिखाई देंगे । लेकिन अब विलियमसन अब फिट है और आगमी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में कीवी टीम कि कमान संभालते नजर आएंगे।

ट्रेंट बोल्ट और जिमी नीशम को मिली जगह

publive-image

केन विलियमसन के अलावा केंद्रीय अनुबंध सूची नहीं होने के बावजूद ट्रेंट बोल्ट और जिमी नीशम को नामित किया गया है। आपको बता दें कि 2019 विश्व कप (World Cup 2023)फाइनल में नीशम ने अहम भूमिका निभाई थी। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में नीशम ने सुपर ओवर में बल्लेबाजी की. हालाँकि, सुपर ओवर ड्रॉ पर समाप्त हुआ और इंग्लैंड ने चौकों की गिनती के नियम के कारण पहली बार विश्व कप जीता। वही ट्रेंट बोल्ट कि बात करे तो सेंट्रल कान्ट्रैक्ट समाप्त होने बाद उनको फिर से कीवी टीम में बुलाया गया है । बोल्ट ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की थी. वनडे सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने 7 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. हालांकि न्यूजीलैंड की 3 टीम यह मैच नहीं जीत सकी ।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउदी का यह चौथा विश्व कप(World Cup 2023) है। इस बीच, रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स और विल यंग पहली बार वनडे विश्व कप में खेलेंगे। इस बीच, बोल्ट, मैट हेनरी और उप-कप्तान टॉम लैथम का यह तीसरा विश्व कप है।

World Cup 2023 के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम कुछ इस प्रकार है

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, इशसो, टिम साउथी और विल यंग

ये भी पढ़ें : केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी से खत्म हुआ इन 2 खिलाड़ियों का करियर, अब कभी नहीं पहनेंगे भारत की जर्सी

kane williamson Trent Boult New Zealand Jimmy Neesham World Cup 2023