T20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब और कहां होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2024 का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब और कहां होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

टीम इंडिया के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 गंवा देने के बाद भारतीय फैंस की निगाहें टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) पर टिकी हुई है। अगले साल वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य मेजबानी करने वाले हैं। वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका अगले साल मेजबानी करने वाले हैं।

वहीं, अभी तक वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। हालिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह मैच कहां खेला जाएगा?

T20 World Cup 2024 में इस दिन होगी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत 

ICC T20 World Cup 2024

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार करते हैं। आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में ही दोनों टीम का आमना-सामना होता है। वहीं, अब भारत और पाकिस्तान के बीच अगले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भिड़ंत होने वाली है। हालांकि, इसकी तारीख को लेकर अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

लेकिन इस मैच के वेन्यू के बारे में बड़ी अपडेट सामने आई है। न्यूज वेबसाइट गार्जियन के हवाले से आई खबर के मुताबिक न्यूयॉर्क 2024 टी20 विश्व कप के भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की मेजबानी करेगा। वहीं, संभावना है कि बारबाडोस में फाइनल मैच खेला जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल पर 15 दिसंबर को बैठक होगी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

इन टीमों ने किया T20 World Cup 2024 के लिए क्वालीफाई

team india t20

गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए कुल 20 टीमों ने क्वालीफाई किया है। वेस्टइंडीज, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया और युगांडा विश्व कप में जगह बना पाने में कामयाब हुई है।

इन टीमों को 5-5 के कुल चार ग्रुप में बांटा जाएगा। फिर प्रत्येक समूह की टॉप-2 टीम सुपर-8 में जगह बना पाएगी। इसके बाद आठ-आठ टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांट दिया जाएगा। अंत में इन दोनों समूह की शीर्ष दो टीम सेमीफाइनल मैच खेलगी और आखिरी में दो टीम फाइनल का टिकट हासिल करेगी।  आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अगले साल 4 जून से 30 जून तक खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team IND vs PAK T20 World Cup 2024 T20 World Cup 2024 schedule