IND vs PAK मुकाबले पर छाया रद्द होने का साया, ICC की ये बड़ी गलती तोड़ सकती है फैंस का दिल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs PAK मुकाबले पर छाया रद्द होने का साया, ICC की ये बड़ी गलती तोड़ सकती है फैंस का दिल

IND vs PAK:  टी-20 विश्व कप 2024 में सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को खेला जाएगा. मुकाबला नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम न्यू यॉर्क में खेला जाएगा. इस मैच का सिर्फ भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस नही बल्कि विश्व भर के खेल प्रेमी बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि भारत- पाक मुकाबले से पहले फैंस के हाथ निराशा हाथ लग सकती है. आईसीसी बड़ा कदम उठाते हुए मैच को रद्द कर सकती है.

IND vs PAK मैच से पहले बवाल

  • दरअसल इस बार आईसीसी ने वेस्टइंडीज़ और यूएसए को टी-20 विश्व कप 2024 की मेजबानी सौंपी है. लेकिन अमेरिक की पिचों पर हमेशा से ही सवाल खड़ा हो रहा है.
  • अमेरिका में क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला जाता है और इस वजह से यहां पर ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल किया गया है. दरअसल 3 जून को साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलका के बीच नासाऊ काउंटी स्टेडियम में मैच खेला गया था.
  • इस मैदान पर पिच और आउटफील्ड दोनों ही खराब देखनो को मिला. श्रीलंका 77 रनों पर ही सिमट गई. वही लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका को काफी संघर्ष करना पड़ा.
  • भारत- पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाना है. ऐसे में फैंस को अधूरा मज़ा मिलने की उम्मीद ज्यादा है. इस मैदान की पिच के अलावा आउटफील्ड भी खराब है.

राहुल द्रविड़ ने भी खड़ा किया था सवाल

  • भारत ने विश्व कप 2024 से अभियान से पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच के बाद अपने खिलाड़ियो को खुद का ख्याल रखने की हिदायत दी थी.
  • बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में राहुल ने कहा था कि पिच और आउटफील्ड काफी खराब है. आउटफील्ड को स्पॉंन्जी बनाया गया है. ऐसे में खिलाड़ियों को इंजरी और हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझना पड़ सकता है.
  • वहीं राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बनते हुए कहा था कि हम किसी भी परिस्थिति में खेलने को तैयार है. हमारे खिलाड़ी मानसिक रूप से भी मज़बूत हैं और साथ ही हम विश्व कप में पिच और आउटफील्ड को लेकर शिकायत नहीं करेंगे.
  • भले ही राहुल कंडिशन को लेकर अपनी शिकायत न करें. लेकिन कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि पिच और कंडिशन विश्व कप के स्तर से काफी खराब है
  • बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबला नासाउ काउंटी के ही मैदान पर खेला जाना है औऱ इस मैदान को केवल 90 दिन ही पहले नवनिर्मित कराया गया है.

ये भी पढ़ें; “पिछले 10 सालों में मेरे साथ…” T20 विश्व कप 2024 के दौरान संजू सैमसन का छलका दर्द, टीम इंडिया को लेकर कही बड़ी बात

team india IND vs PAK T20 World Cup 2024