मीडिया के सामने शमी ने सुनाया अपना दर्द, पत्नी बोली- ठोस सबूत के साथ कोर्ट तक घसीटूंगी

Published - 08 Mar 2018, 07:36 AM

खिलाड़ी

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनके परिवार पर पत्नी हसीन जहां ने कई गंभीर आरोप लगाये है. हसीन ने शमी पर कई लड़कियों से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है और अब वो कानूनी कार्रवाई का मूड बना रही हैं. वहीं मोहम्मद शमी इन सभी आरोपों को झूठा बता रहे है. इसी कड़ी में शमी बुधवार रात मीडिया से मीडिया से मुखातिब हुए.


उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के सहसपुर अलीनगर गांव के निवासी शमी आनन-फानन में बुधवार को अपने घर पहुंचे. शमी रात को ही मीडिया के सामने आये. इस दौरान शमी ने कहा,

''मैं हैरान हूं, ऐसा कैसे हो सकता है ? हमनें अभी साथ में ही होली मनाई तब सब कुछ ठीक था. पिछले चार सालों में ऐसा कुछ नहीं हुआ. आचानक इतना कुछ... ये मेरे समझ से परे है. मेरे खिलाफ साजिश रची गयी है, मेरी छवि ख़राब करने के लिए. सब कुछ पहले जैसा हो जायेगा हसीन एक बार बता दे इसके पीछे किसका हाथ हैं.''

शमी ने कहा कि मैं हमेशा अपने परिवार के साथ हूं, आगे भी रहूंगा. शमी ने आगे कहा कि जिस नंबर की चैटिंग है, वो मेरा नहीं है तो मैं उसे क्यों स्वीकार करूं. इससे पहले शमी के परिवार का कोई भी सदस्य कैमरे के सामने नहीं आ रहा था. गौरतलब है हसीन जहां ने शमी के साथ उनके परिजनों पर भी कई गंभीर आरोप लगाये हैं.

मेरे पास पुख्ता सुबूत हैं मैं कोर्ट तक घसीटूंगी- हसीन जहां
शमी की पत्नी ने वायरल पोस्ट के बाद मीडिया के सामने भी अपने इरादे स्पष्ट कर दिए. जहां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे साथ हमेशा शमी और उनके परिवार ने दुर्व्यव्हार किया, मुझे कभी एक पत्नी का सुख नहीं मिला. मैं मरते तक तलाक नहीं दूंगी. मेरे पास पुख्ता सबूत हैं जिनसे शमी और उनके परिवार को कोर्ट में घसीटूंगी.

शमी ने ट्विटर पर भी रखी अपनी बात
बुधवार को जैसे ही यह खबर मार्केट में आई शमी ने तुरंत ट्वीट कर इसका खंडन किया. ट्विटर पर शमी ने लिखा कि...

'हाय, मैं मो. शमी ,हमारी पर्सनल लाइफ के बारे में ये जितना भी न्यूज चल रहा है, सब सरासर झूठ है. हमारे खिलाफ कोई बहुत बड़ी साजिश है या मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मेरा खेल खराब करने की कोशिश भी की जा रही है.'

Tagged:

team india मोहम्मद शमी Indian cricketer hasin jahan mohammad shami हसीन जहां