दूसरे टेस्ट के लिए नई टीम इंडिया का हुआ ऐलान, शुभमन गिल बाहर, ऋषभ पंत बने नए कप्तान
Published - 21 Nov 2025, 08:09 AM | Updated - 21 Nov 2025, 08:13 AM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 22 नवंबर से गुवाहाटी के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
इसी बीच गुवाहाटी टेस्ट के लिए नई भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है जिसमें शुभमन गिल बाहर हो गए हैं और एक नए खिलाड़ी को टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। चलिए आपको विस्तार से पूरी टीम के बारे में बताते हैं।
गुवाहाटी टेस्ट के लिए नई Team India का हुआ ऐलान
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच गुवाहाटी के मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) में कई बदलाव हो सकते हैं। भारतीय टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से लगभग बाहर हो चुके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई रिपोर्ट्स की माने तो वह इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
ऐसे में ऋषभ पंत भारतीय टीम की कमान इस मुकाबले में संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। शुभमन गिल को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में चोट की शिकायत महसूस हुई थी। उसके बाद वह पूरे मैच के दौरान मैदान से बाहर रहे थे और अब लगभग वह इस टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: गिल-अय्यर दोनों अफ्रीका ODI सीरीज से बाहर, टीम इंडिया के नए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान
ऋषभ पंत करेंगे टीम की कप्तानी
गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी की बात की जाए तो शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गिल इस टेस्ट से बाहर हो चुके हैं और ऋषभ पंत कप्तानी संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
यह खिलाड़ी करेगा शुभमन गिल को बल्लेबाजी में रिप्लेस
भारती टेस्ट टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल की गैर मौजूदगी में इस मुकाबले में बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन नंबर चार पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। सुदर्शन को पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन इस मुकाबले में गिल की जगह वह खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
भारतीय टीम (Team India) में देवदत्त पाडिक्कल भी मौजूद है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक सुदर्शन शुभमन गिल को रिप्लेस करने वाले हैं। कोलकाता टेस्ट में ड्रॉप होने से पहले सुदर्शन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 और 39 रनों की पारी खेली थी।
इसके अलावा बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को गुवाहाटी टेस्ट मैच से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, और उनकी जगह दाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। नीतीश कुमार रेड्डी को दूसरे टेस्ट मैच के लिए खास तौर पर बुलाकर टीम में शामिल किया गया था, और अब उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (कप्तान), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए सामने आई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सूर्या(कप्तान), हार्दिक, पंत, अभिषेक, रिंकू...
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।