ओवल टेस्ट के लिए नई टीम इंडिया का हुआ ऐलान, CSK के 2 नए खिलाड़ियों की कराई टीम में एंट्री

Published - 25 Jul 2025, 11:38 AM | Updated - 25 Jul 2025, 11:47 AM

Team India,  CSK , Anshul Kamboj , N Jagadeesan

Oval Test : टीम इंडिया को अपना आखिरी और पाँचवाँ मैच इंग्लैंड के खिलाफ ओवल मैदान पर खेलना है। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव हुए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी एक साथ भारतीय टीम में शामिल हो गए हैं। अब ये खिलाड़ी कौन है और इन्हें अचानक इंग्लैंड दौरे पर खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम में क्यों शामिल किया गया है? आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Oval Test में CSK के 2 खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल

दरअसल, भारतीय टीम इस समय मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भिड़ रही है। इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया को चोटिल खिलाड़ियों के रूप में झटका लगा है। अचानक कुल तीन खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह चोट का शिकार हो गए।

नितीश जिम करते समय चोटिल हो गए, जिसके कारण वह सीरीज़ (Oval Test) से बाहर हो गए। फिर आकाश दीप को ग्रोइन में चोट लग गई। इसके कारण वह सिर्फ़ चौथे मैच में नहीं खेल रहे हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी करते समय हाथ में चोट लग गई।

अंशुल कंबोज की टीम इंडिया में एंट्री

हालांकि, अर्शदीप सिंह और आकाशदीप केवल चौथे मैच से ही बाहर रहे, जबकि नितीश पूरी सीरीज़ (Oval Test) से बाहर हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने अंशुल कंबोज को इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में शामिल कर लिया है। आपको बता दें कि AK47 के नाम से मशहूर अंशुल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते थे।

उन्होंने 2025 सीज़न में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है। सिर्फ अंशुल ही नहीं, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स का एक और खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में शामिल होने वाला है। यह नाम कोई और नहीं, बल्कि तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीसन है।

नारायण जगदीसन को मिल सकता है मौका

नारायण जगदीशन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल मैच खेल चुके हैं। हालाँकि, उन्हें इस टीम में ज़्यादा मौके नहीं दिए गए। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए केवल 7 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 73 रन बनाए हैं। इसी वजह से उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने निकाल दिया था, जिसके बाद वह केकेआर में खेले।

लेकिन केकेआर ने भी उन्हें निकाल दिया। उन्हें आखिरी बार 2023 में आईपीएल मैच में देखा गया था। अब आइए जानते हैं कि ओवल टेस्ट (Oval Test) से पहले जगसीन की अचानक टीम इंडिया में एंट्री क्यों हो सकती है।

चोट के कारण ऋषभ पंत हुए आखिरी टेस्ट से बाहर

चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीपर ऋषभ पंत के पैर के अंगूठे में क्रिस वोक्स की गेंद लग गई थी। इस वजह से वह चोटिल हो गए। वह पहली पारी में बल्लेबाजी करने ज़रूर आए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम 6 हफ़्ते तक क्रिकेट न खेलने की सलाह दी है। इसके बाद उन्हें आखिरी टेस्ट से ऑफिशियल तौर पर बाहर कर दिया गया है।

ऋषभ पंत ओवल टेस्ट(Oval Test) से बाहर हो गए हैं। ऐसे में बीसीसीआई उनकी जगह कवर के तौर पर नारायण जगसीन को टीम इंडिया में बुलाने की तैयारी कर चुकी है। पहले जगदीसन की जगह ईशान किशन का नाम सामने आ रहा था। लेकिन ईशान को एंकल इंजरी है जिसकी जानकारी उन्होंने सेलेक्टर्स को दी है। इसलिए अब पंत की जगह जगदीसन को आखिरी मैच में शामिल करने की रिपोर्ट्स आ चुकी हैं।

ऐसा है दोनों खिलाड़ियों का फर्स्ट क्लास करियर

ऐसे में ओवल टेस्ट(Oval Test) से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी टीम इंडिया में एंट्री करने वाले हैं। अगर इन दोनों खिलाड़ियों के प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की बात करें, तो कंबोज घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं, जहाँ उन्होंने अब तक खेले गए 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 22.88 की औसत से कुल 79 विकेट लिए हैं। साथ ही, उन्होंने 486 रन भी बनाए हैं।

नारायण जगदीशन ने पिछले सीज़न में खूब रन बनाए

नारायण जगसीन की बात करें, तो उन्होंने कुल 52 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। प्रथम श्रेणी में, एन जगदीशन ने 47.50 की औसत से 3373 रन बनाए हैं। जिसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक भी शामिल हैं। पिछले रणजी ट्रॉफी सीज़न में जगदीशन तमिलनाडु के शीर्ष स्कोरर थे। उन्होंने तमिलनाडु के लिए 8 मैचों में 56.16 की औसत से 674 रन बनाए, जिसमें दो शतक और पाँच अर्धशतक शामिल थे।

इंग्लैंड के खिलाफ Oval Test के लिए टीम इंडिया की अपडेटेड स्क्वाड

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल, (विकेटकीपर), एन जगदीसन (विकेटकीपर) (संभावित), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, करुण नायर, आकाश दीप, अभिमन्यु ईश्वरन, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह।


ये भी पढिए :ऐतिहासिक रहा मैनचेस्टर टेस्ट का दूसरा दिन, कप्तान शुभमन की अगुवाई में भारत के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Tagged:

team india csk Anshul Kamboj England vs India N Jagadeesan
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर