एशिया कप 2025 के लिए नई टीम का हुआ ऐलान, जायसवाल, रूतुराज, केएल, श्रेयस समेत इन स्टार खिलाड़ियों की कराई एंट्री
Published - 24 Aug 2025, 12:51 PM | Updated - 24 Aug 2025, 12:58 PM

टीम इंडिया (Team India) का एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए स्क्वाड (19 अगस्त) का ऐलान किया जा चुका है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट के चयनकर्ता फैंस के निशाने पर आ गए. अजीत अगरकर को काफी बुरा भला कहा गया. उन्होंने शानदान फॉर्म में चल रहे केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और इंग्लैंड में 24 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज को नजरअंदाज किया.
जिसकी वजह से टीम के सिलेक्शन पर "दोबारा पुन विचार करने" की मांग उठी. वहीं अब एशिया कप के लिए डिया (Team India) का नया स्क्वाड सामने आ चुका है. जिसमें जायसवाल, रूतुराज, केएल राहुल, श्रेयस समेत कई स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
Asia Cup 2025 के लिए Team India का नया स्क्वाड आया सामने
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए लिए टीम इंडिया (Team India) का नया स्क्वाड सामने आया है. दरअसल इस टीम का चुनाव पूर्व क्रिकेट और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने किया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत की अचयनित एकादश तैयार की है. जिसमें उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया है.
दोनों खिलाड़ी भारत के लिए टी20 प्रारूप में ओपन कर चुके हैं और आक्राम बैटिंग से काफी रन भी बनाए हैं. वहीं मध्यक्रम की कमान स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को सौंपी है. केएल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होने इंग्लैंड में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 500 से अधिक रन बनाए हैं. बता दें कि केएल राहुल साल 2022 से टी20 प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) के लिए कोई मैच नहीं खेला है.
श्रेयस अय्यर को चुना कप्तान
श्रेयस अय्यर टीम इंडिया (Team India) के प्रतिभा खिलाड़ियों में से एक हैं. वह टीम में अपनी परमानेट जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. सीनियर खिलाड़ियों के चलते टीम से अंदर-बाहर का सामना करना पड़ा. हालांकि, विराट-रोहित के संन्यास के बाद उनकी जगह टीम में बतौर सीनियर बल्लेबाज बनती है, लेकिन, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
जिसके बाद काफी विवाद देखने को मिला. वहीं अब आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने उन्हें एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम का कप्तान चुना है. अय्यर कप्तानी का व्यापक अनुभव रखते हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल में दिल्ली, कोलकाता और पंजाब के लिए कप्तानी की हुई है. उन्होंने अपनी कप्तानी में केकेआऱ साल 2024 में चैंपियन बनाया तो पंजाब को साल 2025 में फाइनल में जगह बनाई.
आकाश चोपड़ा ने सिराज समेत इन प्लेयर्स को भी दी जगह
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी अचयनित एकादश में शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत की भी चुना है. हालांकि, वह चोटिल हैं. पंत इंग्लैड में घायल हो गए थे. उनके पैर में फैक्चर है. अगर, वह ठीक होते तो वह कीपर के रूप में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में खेलने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक थे.
वहीं, ऑल राउंडर के रूप में नितीश रेड्डी, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी है. उनके अलावा इंग्लैंड में शानदार गेंदबाजी करने करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को चुना है. सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट लिए थे. वहीम साल 2023 में खेले गए एशिया कप के हीरों भी है. उन्होंने 6 विकेट लेकर श्रीलंका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.
आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की एशिया कप 2025 के लिए नई टीम
AAKASH CHOPRA PICKS UNSELECTED XI FROM INDIA'S ASIA CUP 2025:
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 24, 2025
- Jaiswal, Ruturaj, KL Rahul, Shreyas Iyer (C), Pant, Nitish, Sundar, Krunal, Bishnoi, Prasidh, Siraj. pic.twitter.com/QGX07arq7D
यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , नितीश रेड्डी, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़े : अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, KKR-GT-RR के इन स्टार खिलाड़ियों को मिला मौका
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर