Virat Kohli: भारत में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने जा रहा है. टूर्नामेंट से पहले सभी 10 टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं. 30 सितंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच वॉर्मअप मैच था. लेकिन बारिश के कारण एक भी गेंद मैदान पर नहीं गिरी. इसके चलते मेन इन ब्लू का पहला प्रैक्टिस मैच रद्द कर दिया गया. इस कड़ी में भारत का दूसरा प्रैक्टिस मैच कल नीदरलैंड्स के साथ है. इस मैच के लिए भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम पहुंची. लेकिन इस प्रैक्टिस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली ने बड़ा झटका दिया है.
Virat Kohli वर्ल्ड कप के इस मैच से हुए बाहर

दरअसल भारतीय टीम अपने दूसरे प्रैक्टिस मैच के लिए गुवाहाटी से तिरुवनंतपुरम पहुंची. एयरपोर्ट पर कई भारतीय प्रशंसक जमा हो गए. उन्होंने रोहित-हार्दिक का स्वागत किया. केरल में टीम इंडिया की टीम बस के सामने प्रशंसकों को ‘भारत… भारत…’ के नारे लगाते हुए भी सुना जा सकता है. रोहित-हार्दिक-शार्दुल-शुभमन-अश्विन को एयरपोर्ट से निकलते देखा गया लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) नजर नहीं आए. इसके बाद सभी फैंस के बीच हड़कंप मच गया. फैंस के मन में सवाल उठने लगे कि विराट कहां हैं, क्या उन्हें चोट लगी है या कोई और वजह है. ऐसे कई सवाल हर किसी के मन में आने लगे.
मुंबई के लिए हुए रवाना कोहली
लेकिन आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी कोहली न तो चोटिल हैं और न ही उन्हें कुछ हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि विराट निजी कारणों से मुंबई गए हैं. वह जल्द ही टीम से जुड़ेंगे. आपको बता दें कि इस वक्त सोशल मीडिया पर एक खबर काफी वायरल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli ) दूसरी बार पिता बनने वाले हैं.
हालांकि, इस मामले पर विराट और उनकी पत्नी बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा ने कोई टिप्पणी नहीं की है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह जोड़ी पिछली बार की तरह इस बार भी आखिरी वक्त पर यह जानकारी देगी। जब कोहली वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मैच के लिए टीम के साथ तिरुवनंतपुरम नहीं गए तो फैंस उनके दूसरी बार पिता बनने की खबर को इसी से जोड़ रहे हैं.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए अहम वॉर्मअप मैच
इस बीच जब रोहित शर्मा एंड कंपनी केरल पहुंची तो भारी बारिश हो रही थी. ऐसे में सभी को डर था कि कहीं भारत का दूसरा वॉर्मअप मैच भी बारिश के कारण रद्द न हो जाए? आज यानी सोमवार को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का प्लान है. बीसीसीआई के प्रवक्ता ने कहा, टीम इंडिया के लिए केसीए-सेंट में वैकल्पिक अभ्यास की व्यवस्था की गई है। जेवियर्स कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड, दोपहर 2 बजे से। वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत के लिए कल नीदरलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच अहम है. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli ) खेलते नजर आ सकते हैं.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव.