गुवाहाटी टेस्ट के लिए नई टीम का किया गया ऐलान, 29 वर्षीय खिलाड़ी घर से निकलकर पहुंचा ड्रेसिंग रूम
Published - 20 Nov 2025, 11:31 AM | Updated - 20 Nov 2025, 11:32 AM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच गुवाहाटी के मैदान पर 22 नवंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब इसी बीच गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) के लिए एक नए खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी जिसकी दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में सप्राइज़ एंट्री हुई है...
Guwahati Test के लिए नई टीम का किया गया ऐलान
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत की टीम को 30 रनों से हराकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब टीम की निगाहें गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) मैच में जीत हासिल करके सीरीज जीतने पर होगी। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपनी टीम में एक नए गेंदबाज की एंट्री करवा दी है।
लूंगी एंगीडी को दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में किया शामिल
भारत के खिलाफ गुवाहाटी (Guwahati Test) में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में 29 वर्षीय तेज गेंदबाज लूंगी एंगीडी को टीम में शामिल कर लिया है, उन्हें पहले टेस्ट मैच में टीम में जगह नहीं मिली थी लेकिन कगिसो रबाडा के कवर के तौर पर उनको टीम में एंट्री दी गई है।
रबाडा पहले टेस्ट मैच में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे, और दूसरे टेस्ट मैच में भी वह खेलेंगे या नहीं इसको लेकर कोई भी आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है। उनके इस मुकाबले में हिस्सा लेने पर संशय बना हुआ है। यही वजह है कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लूंगी एंगीडी को स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। अगर रबाडा पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो एंगीडी गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, सूर्या(कप्तान), गिल, संजू, अभिषेक, अर्शदीप....
कैसा है एंगीडी का करियर
लूंगी एंगीडी की बात की जाए तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 20 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 58 विकेट हासिल किये हैं। इसके अलावा एंगीडी दक्षिण अफ्रीका के लिए 73 वनडे और 52 T20 मुकाबले भी खेल चुके हैं। वनडे में उन्होंने अब तक 114 और T20 में 71 विकेट हासिल किये हैं। भारतीय टीम के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है और वह पांच विकेट भी टीम के खिलाफ हासिल कर चुके हैं। ऐसे में गुवाहाटी टेस्ट में (Guwahati Test) में दक्षिण अफ्रीका की टीम और भी मजबूत नजर आ रही है।
गुवाहाटी टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
टेंबा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवॉल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, जुबैर हमज़ा, साइमन आर्मर, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कागिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, लुंगी एंगिडी।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।