आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान में होना है. जहां क्रिकेट की सभी टीमों का मेला लगेगा. लेकिन, पाकिस्तान भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर आश्वस्त नहीं है कि BCCI अपनी टीम को पाक सरजमीं पर खेलने की अनुमति देगा या नहीं? क्योंकि इससे पहले एशिया कप 2023 में देखा जा चुका है कि भारत ने अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान में खेलने की वजाए श्रीलंका में खेले. इसी बात का डर PCB को चैंपियन ट्रॉफी 2025 को लेकर सता रहा है. वहीं इस मामले पर पीसीबी के नए अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने BCCI से पाकिस्तान में खेलने के लिए आश्वासन चाहता है.
PCB के नए अध्यक्ष ने BCCI से मांगा जवाब
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) को बनाया गया है. उनके कार्यकाल में चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा. नकवी की पूरी कोशिश रहेगी कि उनके नेतृत्व में इस ICC को काफी भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा ताकि पाकिस्तान पर लगे खराब होस्टकर्ता के दांग धुल दाए.
लेकिन, इससे पहले PCB के लिए टेढ़ी खीर यह होगी कि वह चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए BCCI को कैसे राजी करता है? क्योंकि लंबे अंतराल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान की सरजमीं पर क्रिकेट नहीं खेला है. TOI इंडिया की खबर के मुताबिक PCB चाहता है कि BCCI इस बात की पुष्ठी कर दें कि वह चैंपियन ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान आ रहे हैं या नहीं?
New PCB Chairman wants the BCCI to confirm their participation in 2025 Champions Trophy in Pakistan. (TOI). pic.twitter.com/M6GUsgwVSj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 11, 2024
क्या Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम?
चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर दुबई में ICC की एक मीटिंग आयोजित होनी है. जिसमें BCCI के सचिव जय शाह भी शिरकत करने के लिए रवाना होंगे. जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष मोहसिन नकवी BCCI को मनाने की पूरी कोशिश करेंगी कि वह भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के लिए भेजे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों देशों में सीमा विवाद और राजनीतिक खराब संबधों के बावजूद जय शाह क्या फैसला लेंगे?
क्या हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रेखेंगे जय शाह ?
पाकिस्तान को पिछले साल एशिया कप 2023 का आयोजन करने का मौका मिला था. लेकिन, BCCI ने PCB की एक नहीं मानी और भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान जाने की वजाए अपना सारे मैच हाइब्रिड मॉडल श्रीलंका में खेंले. दुबई में होने जा रही ICC की मीटिंग में क्या एक बार फिर जय शाह चैंपियन ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव पटल पर रखेंगे?
या फिर भारतीय क्रिकेट टीम को हरी झंड़ी दिखाते हुए पाकिस्तान में खेलने की अनुमति दें देंगे. क्योंकि पिछले साल भारत में विश्व कप 2023 का आयोजन किया गया जहां पाकिस्तान ने भी लंबे समय के भारतीय सरजमीं पर क्रिकेट खेला. क्या पाकिस्तान की इस रवैये से भारत का रूख नरम पड़ सकता है. इसका फैसला आने वाले कुछ दिनों में साफ हो जाेगा.