ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया नया हेड कोच, गंभीर के बजाए 18 की औसत से रन बनाने वाले फ्लॉप बैटर को सौंपी जिम्मेदारी
Published - 04 Aug 2025, 11:12 AM | Updated - 04 Aug 2025, 11:46 AM

Table of Contents
Australia : इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे और टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके अनुसार बीसीसीआई ने गौतम गंभीर की जगह इस दिग्गज को मुख्य कोच की भूमिका सौंपी है। हैरानी की बात तो यह है कि जिस दिग्गज को कोचिंग सौंपने की बात चल रही है उन्होंने मात्र 18 की औसत से रन बनाए हैं। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी और साथ ही ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज का शेड्यूल क्या है...?
Australia के खिलाफ टीम इंडिया की कोचिंग की कमान संभाल सकता है यह दिग्गज
दरअसल, भारतीय टीम को अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर जाना है, जहाँ वह मेज़बान टीम के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने वाली है। लेकिन हम इस भारत दौरे की बात नहीं कर रहे हैं, जहाँ कोच बदला जाएगा।
हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे की, जहाँ कंगारू टीम सितंबर में भारत आएगी। वे मेज़बान टीम के साथ अनऑफिशियल 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने वाली है। इस सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ऋषिकेश कानिटकर को कोचिंग की ज़िम्मेदारी दे सकता है।
ऋषिकेश कानिटकर ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी कोचिंग की
बता दें कि ऋषिकेश कानिटकर को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी कोचिंग मिली थी। उस समय भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ मैच खेला था। साथ ही, कई भारतीय बल्लेबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भी ऋषिकेश कानिटकर को कोच की ज़िम्मेदारी दे सकता है। बीसीसीआई उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट के अनुभव का लाभ भारत ए के खिलाड़ियों को दे सकता है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका सफ़र कुछ ख़ास नहीं रहा
अगर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में कोचिंग कर सकने वाले ऋषिकेश कानिटकर की बात करें, तो वह पूर्व क्रिकेटर हेमंत कानिटकर के बेटे हैं, जिन्होंने खुद भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। ऋषिकेश एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं जो बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ और दाएँ हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज़ हैं। उन्होंने भारत के लिए कुछ टेस्ट और वनडे मैच खेले, लेकिन इस दौरान उनका करियर कुछ खास नहीं रहा।
ऋषिकेश कानिटकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए 2 टेस्ट और 34 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने क्रमशः 74 और 339 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके बल्ले से 18 की औसत से रन निकले, जबकि वनडे में उनके बल्ले से 17 की औसत से रन निकले। वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने सिर्फ़ 17 विकेट लिए हैं। हालांकि, ऋषिकेश कानिटकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ए के खिलाफ भारत ए की कोचिंग की कमान संभाल सकते ऋषिकेश के घरेलू क्रिकेट की बात करें, तो उन्होंने इस दौरान अपनी छाप छोड़ी है। उनका प्रदर्शन इतना शानदार है कि वे इस खेल के दिग्गज खिलाड़ी हैं। 146 मैच खेलकर उन्होंने 52.26 की औसत से कुल 10400 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम कुल 33 शतक हैं। वनडे में उन्होंने 128 मैचों में 35 की औसत से 3528 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 6 शतक लगाए हैं। गेंदबाजी में, प्रथम श्रेणी में उनके नाम 74 विकेट हैं। वनडे में उनके बल्ले से कुल 70 विकेट लिए हैं। Tagged:
मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे...
रीड मोर
सिर्फ़ 18 की औसत से बनाए रन
घरेलू क्रिकेट में अपने तूफानी प्रदर्शन से सभी को किया प्रभावित
भारत ए बनाम Australia ए टेस्ट सीरीज़ 2025
ऑथर के बारे में