लॉर्ड्स टेस्ट से पहले कोचिंग स्टाफ में हुई नए कोच की एंट्री, सचिन तेंदुलकर के दोस्त को सौंपी गई खास जिम्मेदारी

Published - 08 Jul 2025, 12:15 PM | Updated - 08 Jul 2025, 12:21 PM

New Coach Entered Coaching Staff Before Lords Test Special Responsibility Given To Sachin Tendulkar Friend 1

Lords Test: भारत और इंग्लैंड के बीच में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच लीड्स के मैदान पर खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इंडिया एजबेस्टन के मैदान पर मैच खेल रही है। इस मैच में इतिहास बदलते हुए भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली।

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच में सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। अब लॉर्ड्स (Lords Test) में भारतीय खेमा जीत के साथ सीरीज में आगे निकलने की उम्मीद से मैच खेलता नजर आने वाला है। लेकिन इसी बीच अब कोचिंग स्टाफ में तब्दीली की खबर भी सामने आई है। भारतीय टीम के धुरंधर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के दोस्त को टीम की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

Lords Test मैच से पहले हुआ बड़ा ऐलान, 2 मुकाबले खेलने के लिए टीम से जुड़े साई किशोर

Lords Test के बीच बदला कोचिंग स्टाफ

New Coach Entered Coaching Staff Before Lords Test Special Responsibility Given To Sachin Tendulkar Friend

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स (Lords Test) के मैदान पर खेला जा रहा है। लेकिन इससे पहले ही टीम के कोच बदलने की खबर भी सामने आई है। यहां पर भारतीय टीम के हेड कोच पद बदलने की बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि मुंबई टीम के सहायक कोच पद की बात कर रहे हैं।

मुंबई के आगामी घरेलू सत्र के लिए अतुल रानाडे को टीम का सहायक कोच बनाया गया है। बताते चलें, अतुल रानाडे पहले बतौर खिलाड़ी और कोच टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अतुल रानाडे को टीम का सहायक कोच बनाया जाना एक बड़ा और पॉजिटिव कदम कहा जा रहा है।

गौरव गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई ने आगामी घरेलू सत्र के लिए अतुल रानाडे को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है। रानाडे पहले ही खिलाड़ी और कोच दोनों के रूप में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। साल 2022-23 सीजन में उन्होंने सहायक कोच के रूप में टीम काम किया है। इसी के साथ ही वो विदर्भ के सहायक कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं।

Lords Test से पहले संजू सैमसन के बड़े भाई की रातोंरात चमकी किस्मत, इतने लाखों में फ्रेंचाइजी के साथ साइन करी डील

क्या कोच बदलने से टीम को होगा फायदा?

अतुल रानाडे मुंबई टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। वो सचिन तेंदुलकर के खास दोस्त भी माने जाते हैं। उन्होंने बतौर खिलाड़ी 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 186 रन बनाए हैं और 8 विकेट भी हासिल किए हैं। वहीं, लिस्ट में उन्होंने 5 मैच खेले हैं। इन 5 मुकाबलो में उन्होंने 17 रन बनाने के साथ 6 विकेट भी हासिल किए हैं।

हालांकि, उनका कोचिंग का सफर काफी शानदार रहा है। विदर्भ के उत्थान में दिग्गज का रोल काफी महत्वपूर्ण कहा जाता है। उन्होंने साल 2023-24 में रणजी ट्रॉफी उपविजेता बनाने में मदद की और पिछले सीजन में केरल के खिलाफ रोमांचक फाइनल में खिताब जिताया। माना जा रहा है कि उनके टीम के साथ जुड़ने से टीम का घेरलू क्रिकेट में काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का ऐलान, जाने कब और कहा टीम इंडिया खेलेगी अपने मुकाबले

Tagged:

Sachin Tendukar cricket news Lords Test Lord's Test Atul Ranade
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर