टी20 फॉर्मेट के नए कप्तान का हुआ ऐलान, कभी IPL न खेलने वाले इस 35 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी बोर्ड ने टीम की कमान

Published - 25 Jul 2025, 07:42 PM | Updated - 25 Jul 2025, 11:35 PM

New Captain Of T20 Series Format Was Announced Board Handed Over Command Of Team To This 35 Year Old Player Who Never Played IPL 1

T20 Series: अगले साल आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 खेला जाना है। इसी के चलते सभी टीमें एक के बाद एक टी-20 सीरीज (T20 Series) खेल रही है। भारतीय टीम को भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद इस साल कई टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सब के बीच में टी-20 फॉर्मेंट के नए कप्तान का ऐलान हुआ है। अपने पूरे करियर में खिलाड़ी ने कभी आईपीएल नहीं खेला है। लेकिन इसके बाद भी 35 साल के खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंप दी गई है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: लीड्स टेस्ट के बाद इंग्लैंड के खिलाफ T20 Series का हुआ ऐलान, BCCI ने इन खिलाड़ियों को दिया मौका

35 साल के खिलाड़ी को बनाया गया T20 Series कप्तान

New Captain Of T20 Series Format Was Announced Board Handed Over Command Of Team To This 35 Year Old Player Who Never Played IPL

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच में टी-20 फॉर्मेंट के कप्तान का ऐलान हुआ है। ये ऐलान भारतीय टीम को लेकर नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका टीम के लिए है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए बोर्ड ने 35 साल के टेम्बा बावुमा को कप्तान बना दिया है।

दक्षिण अफ्रीका के लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में कप्तान एडन मारक्रम और टेम्बा बावुमा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए क्रमश: इंटरनेशनल टी-20 और वनडे टीमों की कमान संभालेंगे। दक्षिण अफ्रीकी टीम के सेलेक्टर्स ने नए संयोजक पैट्रिक मोरोनी के एक अगस्त को काम शुरु करने से पहले ऑस्ट्रेलिया दौर के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम की घोषणा की है। टेम्बा बावुमा सीरीज में टी-20 सीरीज की कप्तानी करते दिखाई देंगे।

35 साल के टेम्बा बावुमा को टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका मैच के लिए 36 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 670 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने एक हाफ सेंचुरी लगाई है। हाल ही में उन्की कप्तानी में टीम ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनसे सीरीज (T20 Series) जीत की उम्मीद की जा रही है।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे पर ईशान किशन से पहले एक भी इंटरनेशनल मैच न खेलने वाला मार ले गया बाजी, सेलेक्टर्स ने रातों-रात भेजा लंदन

आराम के बाद लौटे सीनियर खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज ऐलान को लेकर दक्षिण अफ्रीका टीम के कोच शुक्री कॉनराड ने बयान में कहा कि ‘WTC फाइनल के बाद आराम करने के बाद हमारे सीनियर खिलाड़ियों का टीम में वापस आना बहुत अच्छा है। उनका अनुभव और गुणवत्ता टीम के लिए वास्तविक मूल्य जोड़ते हैं क्योंकि हम दोनों प्रारूपों में एक मजबूत टीम तैयार कर रहे हैं। अब से हर सीरीज अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप और 2027 में घरेलू मैदान पर होने वाले 50 ओवरों के विश्वकप के लिए हमारी टीम को आकार देने में अहम भूमिका निभाएगी।' 'टेम्बा बावुमा (T20 Series) की टी-20 सीरीज की कप्तानी पर सभी की नजर है।

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम (T20 Series):

एडन मारक्रम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन और रासी वैन डेर डुसेन।

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम :

टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी र्जोजी, एडन मारक्रम, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स और प्रेनेलन सुब्रायेन।

ये भी पढ़ें- 7 अगस्त से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, तीनों फॉर्मेट के लिए इस स्टार प्लेयर को बनाया कप्तान

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 खेलने को राजी टीम इंडिया, टूर्नामेंट का शेड्यूल भी आया सामने, जानिए शुरुआती डेट से लेकर सब कुछ

Tagged:

Temba Bavuma SA vs AUS t20 series
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर