एशिया कप 2025 से पहले नए कप्तान का ऐलान, 13 टी20 खेलने वाले 21 वर्षीय बल्लेबाज को सौंपी बोर्ड ने कमान
Published - 16 Aug 2025, 11:41 AM | Updated - 16 Aug 2025, 12:22 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर में दिख रही है। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाया गया है। अब रिपोर्ट्स आई है कि बीसीसीआई भविष्य में तीनों फॉर्मेंट में एक ही कप्तान बनाने का प्लान बना रही है। इसके चलते गिल को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में उप-कप्तान भी बनाए जाने की खबर आई है।
लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले अब टीम का ऐलान हुआ है। इस टी-20 मैचों के लिए महज 21 साल के एक खिलाड़ी को कप्तान की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। खास बात ये है कि इस खिलाड़ी ने देश के लिए सिर्फ 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लेकिन बोर्ड ने इस खिलाड़ी को कप्तानी का दायित्व दे दिया है, जबकि टीम में अनुभवी खिलाड़ी को भी स्थान दिया गया है, बावजूद इसके उन्हें कप्तानी की कमान नहीं सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले टीम में पसरा मातम, टेस्ट कप्तान की अचानक हुई मौत
Asia Cup 2025 से पहले 21 साल के खिलाड़ी को बनाया कप्तान

एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup 2025) का आयोजन 9 सितंबर से यूएई में होगा। टीम इंडिया 10 सितंबर को इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी। लेकिन इससे पहले ही टीम का ऐलान हुआ है। यहां पर हम इंग्लैंड टीम के बारे में बात करे रहे हैं।
आयरलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी स्क्वाड का ऐलान किया है। इस टीम की कप्तानी जैकब बेथेल को सौंपी गई है। इंग्लिश बल्लेबाज जैकब बेथेल महज 21 साल की उम्र में कप्तानी करते नजर आएंगे।
इंग्लैंड के लिए सिर्फ 13 मैच खेले हैं जैकब बेथल
इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी जैकब बेथेल ने अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेंट में डेब्यू कर लिया है। साल 2024 में उन्होंने तीनों फॉर्मेंट में डेब्यू किया है। टी-20 के बारे में बात करें, तो उन्होंने सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था और अब एक साल के अंदर ही उन्हें टी-20 में टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है।
जैकब बेथेल ने इंग्लैंड के लिए अब तक कुल 13 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। इस दौरान बल्लेबाज ने 281 रन बनाए हैं। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 154 का रहा है। वहीं, इस दौरान उनके बल्ले से दो हाफ सेंचुरी निकली है। साथ ही ऑलराउंडर ने 4 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
जैकब बेथेल की कप्तानी में खेलेंगे जोस बटलर
आयरलैंड के खिलाफ जारी की गई इंग्लैंड की स्क्वाड की जिम्मेदारी जैकब बेथेल की है। लेकिन इस टीम में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भी 21 साल के युवा खिलाड़ी की कप्तानी में खेलते दिखाई देंगे। इसी के साथ ही रेहान अहमद, लियाम डॉसन, विल जैक्स, जेमी ओवरटन और आदिल रशीद जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं।
सन्नी बेकर को पहली बार टीम में स्थान मिला है। उनकी परफॉर्मेंस पर सभी की नजर रहेगी। वहीं, टी-20 कप्तान जैकब खुद भी इस समय काफी शानदार लय में हैं। ऐसे में उनके ऊपर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच में 17 सितंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 17 सितंबर, दूसरा 19 और तीसरा मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले टीम का ऐलान हुआ है।
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की स्क्वाड
जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियाम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड।
View this post on Instagram
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर