ब्रेकिंग: एशिया कप 2025 से पहले नए कप्तान का ऐलान, BCCI ने 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान

Published - 18 Aug 2025, 09:20 PM | Updated - 18 Aug 2025, 09:26 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही अपनी 17 सदस्यीय टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. इसके बाद अब सभी की नजरें भारतीय स्क्वाड पर टिकी हुई है। प्रशंसक यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरने वाली है।

रिपोर्ट्स की माने तो फैंस का यह इंतजार 19 अगस्त (मंगलवार) को समाप्त हो सकता है, लेकिन उससे पहले ही एक नए कप्तान के नाम का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी है। इसकी वजह से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले टीम में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है।

Asia Cup 2025 से पहले बदला कप्तान

जहां एक तरफ भारतीय फैंस बेसब्री से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के स्क्वाड और कप्तान के नाम का इंतजार कर रहे थे, तो उससे पहले भारत में खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी 2025 में ईस्ट जोन का कप्तान बदल गया है। पहले ईस्ट जोन की कप्तानी भारतीय टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को सौंपी गई थी, जो कि झारखंड टीम के कप्तान भी हैं।

दलीप ट्रॉफी 2025 से पहले ही वह चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कुछ हफ्ते पहले ही ईशान किशन को ईस्ट जोन का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन इंग्लैंड में ई-बाइक से गिरकर वह चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें टांके लगाने पड़े। अब ईशान के इंजर्ड होने के बाद अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का कप्तान बनाया गया है।

अभिन्यु ईश्वरन संभालेंगे ईस्ट जोन की कमान

भारतीय टीम में पदार्पण की राह देख रहे अभिमन्यु ईश्वरन को आगामी दलीप ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट के लिए ईस्ट जोन का कप्तान बनाया गया है। वह पहले टीम के उप कप्तान थे, लेकिन ईशान किशन के रुल्ड आउट हो जाने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारीसौंप दी है ।

अभिमन्यु घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं और 103 फर्स्ट क्लास मैचों की 177 पारियों में वह 48.70 की औसत से 7841 रन बना चुके हैं, जिसमें 27 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है। वहीं, लिस्ट ए में वह 3857 और टी20 में 976 रन बना चुके हैं।

अभिमन्यु के नाम घरेलू क्रिकेट में दस हजार से अधिक रन दर्ज हैं और उनका हालिया फॉर्म भी काफी कमाल का चल रहा है, जिसके चलते उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस के बीच खेले गए दो अनौपचारिक टेस्ट श्रृंखला में टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन ही संभाल रहे थे जो कि सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई थी। उनकी प्रतिभा, फॉर्म और कप्तानी की काबिलियत देखकर उन्हें कप्तान बनाया गया है।

कप्तान ईशान किशन का करियर हुआ तबाह, बैठे बिठाए 15 सदस्यीय टीम से बोर्ड ने किया बाहर

ईशान को रिप्लेस करेगा ओडिशा का खिलाड़ी

ईशान किशन के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ईस्ट जोन की टीम में ओडिशा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज आशीर्वाद स्वैन को स्क्वाड में शामिल किया गया है। 20 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज आगामी दलीप ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में अब ईशान किशन की जगह लेंगे।

स्वैन ने अभी तक ओडिशा के लिए 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 30.75 की औसत के साथ 615 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, विकेटकीपर के तौर पर 32 कैच और 3 स्टंप किए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी टूर्नामेंट में स्वैन का प्रदर्शन किस तरह का रहने वाला है। अगर वह इस टूर्नामेंट में अपने दमदार प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को आकर्षित करने में सफल रहते हैं तो निश्चित ही उन्हें भविष्य में भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।

कब शुरू होगी दलीप ट्रॉफी 2025?

दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 28 अगस्त से होने जा रही है, जिसमें कुल छह टीमें भाग लेने वाली हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 28 अगस्त को नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच खेला जाएगा। जबकि टूर्नामेंट के सभी मैच बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेले जाएंगे।

खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड दौरे पर खेलने वाले यशस्वी जायसवाल, टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। जबकि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी ईस्ट जोन के स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है।

दलीप ट्रॉफी 2025 में ईस्ट जोन का स्क्वाड

ईस्ट जोन: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), आशीर्वाद स्वैन (विकेटकीपर), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, मुख्तार हुसैन और मोहम्मद शमी

स्टैंडबाय: वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी और राहुल सिंह।

अचानक किया गया बड़ा ऐलान, भारत के लिए एशिया कप खेलेंगे 14 साल के नन्हे वैभव सूर्यवंशी

Tagged:

ISHAN KISHAN Abhimanyu Easwaran Asia Cup 2025 Duleep Trophy 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

अभिमन्यु ईश्वरन एक भारतीय बल्लेबाज हैं जो बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

नहीं, अभिमन्यु ईश्वरन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा हैं।

अभिमन्यु ईश्वरन को दलीप ट्रॉफी 2025 में ईस्ट जोन टीम का कप्तान बनाया गया है। वह पहले इस टीम के उप कप्तान थे।