गुवाहाटी टेस्ट मैच के लिए नई 16 टीम का हुआ ऐलान, रातोंरात RCB के खिलाड़ी को टीम में किया गया शामिल

Published - 19 Nov 2025, 02:44 PM | Updated - 19 Nov 2025, 02:45 PM

RCB

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच गुवाहाटी के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाना है। इस बड़े मुकाबले से पहले दोनों टीमों में कुछ बड़े बदलाव देखने मिले हैं। इसी बीच टीम प्रबंधन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है।

आखिर टीम ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) की टीम से खेलने वाले किस खिलाड़ी को मौका दिया गया है। हम आपको विस्तार से उस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं।

अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच गुवाहाटी के मैदान पर 22 नवंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी दक्षिण अफ्रीका टीम की निगाहें दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करके भारत में सीरीज जीतने पर होंगी। इसी वजह से टीम ने कुछ बदलाव अपनी टीम में किये है और रातों-रात आरसीबी (RCB) की टीम से खेलने वाले खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

RCB के खिलाड़ी को दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में किया शामिल

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और इस टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। आईपीएल में आरसीबी (RCB) की टीम के लिए खेलने वाले स्टार तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी को दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है जिससे उनकी टीम को और भी मजबूती दूसरे टेस्ट में मिलने वाली है।

लुंगी एंगिडी की बात की जाए तो आईपीएल 2025 में एंगिडी आरसीबी (RCB) की विनिंग टीम का हिस्सा थे। अब उन्हें गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। उनका टेस्ट रिकॉर्ड भी भारत के खिलाफ काफी शानदार है। उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4.... रणजी खेलने पहुंचे रोहित शर्मा का आया तूफ़ान, ठोक डाला 309 रन का तिहरा शतक, चौके-छक्कों की आई बाढ़

इन खिलाड़ियों को किया गया टीम में शामिल

भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में आरसीबी (RCB) के खिलाड़ी लुंगी एंगिडी को तो दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा टीम में एडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, जुबैर हमजा, डिवाल्ड ब्रेविस, कप्तान टैम्बा बवूमा, वियान मुलडर, रेयान रिकल्टन, ट्रिस्टन स्ट्रुब्स जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

इसके अलावा टीम में विकेटकीपर में कायल वरेन और गेंदबाजों में कगिसो सरबाडा, सेनूरन मुथुस्वामी, केशव महाराज, साइमन हार्मर, मार्को यान्सन जैसे खिलाड़ियों को टीम की गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। काफी मजबूत टीम नजर आ रही है।

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का स्क्वाड

टेंबा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवॉल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, जुबैर हमज़ा, साइमन आर्मर, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कागिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, लुंगी एंगिडी।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने रद्द की अपनी दिसंबर वाली सीरीज, पाकिस्तान की तरह अब इस देश से भी नहीं खेलना चाहता भारत

Tagged:

team india RCB IND VS SA SOUTH AFRICA Lungi Ngidi
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट के लिए लुंगी एंगीडी को टीम में शामिल किया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाना है।